scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप 2.48 लाख करोड़ रुपये घटा, जानिए किन कंपनियों को कितना हुआ नुकसान

बीते सप्ताह, टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ ICICI बैंक के मार्केट कैप में ही बढ़ोतरी हुई.

बीते सप्ताह, टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ ICICI बैंक के मार्केट कैप में ही बढ़ोतरी हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (Market cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,48,542.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और HDFC बैंक को हुआ. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,514.69 अंक या 2.49 प्रतिशत नीचे आया. टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोतरी हुई.

किसको कितना नुकसान

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 56,741.2 करोड़ रुपये घटकर 16,09,686.75 करोड़ रुपये पर आ गया. HDFC बैंक के बाजार मूल्यांकन में 54,843.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,76,528.42 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 37,452.9 करोड़ रुपये घटकर 12,57,233.58 करोड़ रुपये रह गई. वहीं, सप्ताह के दौरान इन्फोसिस (Infosys) का बाजार मूल्यांकन 27,678.78 करोड़ रुपये घटकर 7,01,731.59 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 27,545.09 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,03,013 करोड़ रुपये पर आ गया.

Advertisment

Petrol-Diesel Price Today 31 October: लगातार चौथे दिन बढ़े तेल के दाम, मध्यप्रदेश में पेट्रोल 120 रुपये के पार, जानिए, अपने शहर का रेट

बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में 18,774.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,46,801.66 करोड़ रुपये पर आ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 14,356 करोड़ रुपये घटकर 5,62,480.40 करोड़ रुपये रह गई. एचडीएफसी का मूल्यांकन 10,659.37 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,14,217.69 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 490.86 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,48,372.48 करोड़ रुपये रह गया.

ICICI बैंक के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी

इस रुख के उलट ICICI बैंक का मार्केट कैप 30,010.44 करोड़ रुपये बढ़कर 5,56,507.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, SBI, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

Sensex Market Capitalisation