scorecardresearch

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्री, TCS समेत इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रूप से 1.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, HDFC और ICICI बैंक ने कराया नुकसान

M-Cap: टॉप 10 कंपनियों की लिस्‍ट में मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

M-Cap: टॉप 10 कंपनियों की लिस्‍ट में मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Reliance share price, RIL stock price, Reliance share 200-WMA, Reliance stock crash, Reliance Industries, Reliance Q3 results, Reliance stock technical analysis

Stock Market: बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयर्स वाला सेंसेक्स 772.01 अंक या 1.25 फीसदी के लाभ में रहा. (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)

Stock Market Investors Wealth: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,51,140.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services-TCS) रहीं. समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया, वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी की बाजार हैसियत घट गई. 

किसे फायदा, किसे नुकसान

बीते हफ्ते बीएसई (BSE) का 30 शेयर्स वाला सेंसेक्स 772.01 अंक या 1.25 फीसदी के लाभ में रहा. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,131.02 करोड़ रुपये बढ़कर 16,95,833.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 39,243.32 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,18,098.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 29,578.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,51,431.15 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 20,171.09 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,46,662.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 9,638.58 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,22,848.39 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 6,981.11 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,56,031.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 2,396.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,017.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

Advertisment

New Parliament Inauguration: पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, क्या है खासियत?

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 17,825.74 करोड़ रुपये घटकर 9,02,742.36 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 11,382.46 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,88,466.16 करोड़ रुपये रह गई. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,642.52 करोड़ रुपये घटकर 6,64,553.58 करोड़ रुपये पर आ गया. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Sbi Infosys Icici Bank Hdfc Bank Ril Tcs