scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.54 लाख करोड़ घटा, TCS और Infosys को सबसे ज्यादा नुकसान

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह गिरावट आई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,54,477.38 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. सबसे अधिक नुकसान में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) रहीं. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 812.28 अंक या 1.36 प्रतिशत नीचे आया. सप्ताह के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज , ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई.

Noida Supertech Twin Towers Demolition Live Updates: नोएडा का ट्विन टावर धराशाई, धमाके के बाद कैसा है नजारा, जानिए लेटेस्ट अपडेट

किसे कितना नुकसान

Advertisment
  • इस सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 59,862.08 करोड़ रुपये टूटकर 11,78,818.29 करोड़ रुपये रह गया.
  • इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 31,789.31 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,40,351.57 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,090.67 करोड़ रुपये घटकर 8,13,952.05 करोड़ रुपये रह गई.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 14,814.18 करोड़ रुपये घटकर 6,04,079.91 करोड़ रुपये रह गया.
  • इसी तरह बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 14,430.4 करोड़ रुपये घटकर 4,27,605.59 करोड़ रुपये व एचडीएफसी की 13,031.62 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,34,644.36 करोड़ रुपये पर आ गई.
  • जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार मूल्यांकन 4,459.12 करोड़ रुपये घटकर 4,29,309.22 करोड़ रुपये रह गया.

गेहूं के बाद अब आटा, मैदा, सूजी के एक्सपोर्ट पर भी रोक, सरकार ने कीमतों पर काबू पाने के लिए उठाया कदम

इन्हें हुआ फायदा

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 3,500.56 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 17,71,645.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 3,034.37 करोड़ रुपये बढ़कर 4,67,471.16 करोड़ रुपये तथा आईसीआईसीआई बैंक का 523.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,06,330.11 करोड़ रुपये रहा. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, एलआईसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Reliance Industries Tcs Infosys Market Capitalisation