/financial-express-hindi/media/post_banners/3jMiF1g24ZBfb5PRYQHq.webp)
शेयर बाजार में बीते सप्ताह टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 2,00,280.75 करोड़ रुपये घट गया.
Mcap of Top 10 Firms: शेयर बाजार में बीते सप्ताह टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 2,00,280.75 करोड़ रुपये घट गया. इनमें सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) को हुआ है. पिछले हफ्ते सेंसेक्स 952.35 अंक यानी 1.59 फीसदी गिरा था. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), इंफोसिस (Infosys) और HDFC के बाजार पूंजीकरण में कमी हुई. दूसरी ओर ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को फायदा हुआ है.
2022 Toyota Glanza CNG जल्द होगी लॉन्च, माइलेज और वैरिएंट समेत अन्य जानकारी लीक, क्या है इसमें खास
किसे कितना नुकसान
- बीते सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 76,346.11 करोड़ रुपये घटकर 11,00,880.49 करोड़ रुपये रह गया.
- इंफोसिस का पूंजीकरण 55,831.53 करोड़ रुपये घटकर 5,80,312.32 करोड़ रुपये था.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 46,852.27 करोड़ रुपये घटकर 16,90,865.41 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,015.31 करोड़ रुपये गिरकर 5,94,058.91 करोड़ रुपये पर आ गया.
- एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,620.81 करोड़ रुपये घटकर 4,36,880.78 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,614.72 करोड़ रुपये घटकर 8,31,239.46 करोड़ रुपये रह गया.
इन्हें हुआ फायदा
इस दौरान बढ़त दर्ज करने वालों में अडाणी ट्रांसमिशन का बाजार पूंजीकरण 17,719.6 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,292.28 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,273.55 करोड़ रुपये बढ़कर 5,01,206.19 करोड़ रुपये हो गया.
(इनपुट-पीटीआई)