scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 42,173 करोड़ बढ़ा, ICICI बैंक, Infosys को सबसे ज्यादा फायदा

Mcap of Top 10 Firm: बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.56 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान में रहा.

Mcap of Top 10 Firm: बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.56 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान में रहा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 42,173.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 42,173.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान, सबसे अधिक लाभ में ICICI बैंक, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं. बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को छोड़कर शेष आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. इनमें HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC शामिल हैं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.56 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान में रहा.

SBI Pension Slip on WhatsApp: एसबीआई की नई सर्विस, सीनियर सिटिजन्स को व्हाट्सऐप पर तुरंत मिलेगा पेंशन स्लिप, क्या है इसका तरीका?

किसे कितना फायदा

Advertisment
  • सप्ताह के दौरान ICICI बैंक का मार्केट कैप 9,706.86 करोड़ रुपये बढ़कर 6,41,898.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 9,614.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,70,264.99 करोड़ रुपये रहा.
  • टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 9,403.76 करोड़ रुपये बढ़कर 12,22,781.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 5,869.21 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,65,642.49 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 3,415.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,85,234.16 करोड़ रुपये रही.
  • एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,508.95 करोड़ रुपये बढ़कर 8,99,489.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई का मूल्यांकन 1,383.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,37,841.73 करोड़ रुपये रहा.
  • अडाणी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण 1,271.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,58,263.35 करोड़ रुपये रहा.

Donald Trump Back On Twitter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, एलन मस्क के पोल के बाद बहाल हुआ अकाउंट

इन्हें हुआ नुकसान

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 22,866.5 करोड़ रुपये घटकर 17,57,339.72 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 4,757.92 करोड़ रुपये घटकर 5,83,462.25 करोड़ रुपये रह गया. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Sbi Infosys Market Capitalisation Icici Bank Hdfc Bank