scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 4 कंपनियों का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपये घटा, जानिए किसे कितना हुआ नुकसान

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह में, सबसे अधिक नुकसान में आईटी सेक्टर की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) रहीं.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह में, सबसे अधिक नुकसान में आईटी सेक्टर की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) रहीं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms: Four of top-10 cos lose over Rs 1 lakh cr in m-cap; TCS, Infy biggest laggards

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से चार कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,05,848.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इस दौरान, सबसे अधिक नुकसान में आईटी सेक्टर की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) रहीं. इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), TCS, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट कैप घटा है, वहीं HDFC बैंक, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 51,628.12 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

Electric vehicle: भारत में जमकर बिक रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल, FY22 में बिक्री में तीन गुना से ज्यादा का उछाल

किसे कितना हुआ नुकसान

Advertisment
  • इस सप्ताह में TCS का मार्केट कैप सबसे अधिक 40,640.76 करोड़ रुपये घटकर 13,49,037.36 करोड़ रुपये रह गया.
  • इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 36,703.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,63,565.13 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 25,503.68 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,70,205.42 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस की 2,999.9 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,45,810.84 करोड़ रुपये रह गई.

इन कंपनियों को हुआ फायदा

  • इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 24,048.06 करोड़ रुपये बढ़कर 5,12,857.03 करोड़ रुपये पर और ICICI बैंक का 12,403.56 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,180.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 7,050.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,599.20 करोड़ रुपये रहा.
  • एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,880.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,40,204.91 करोड़ रुपये रही.
  • इसी तरह भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,949.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,574.86 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 1,296.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,45,659.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

UGC का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक, दो दिनों में हैकिंग का यह तीसरा मामला

टॉप 10 कंपनियां

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, बजाज फाइनेंस, HDFC और भारती एयरटेल का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170.49 अंक या 0.28 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 113.90 अंक या 0.64 प्रतिशत के नुकसान में रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Infosys Market Capitalisation Icici Bank Reliance Industries Tcs