scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: देश की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप एक हफ्ते में 1.31 लाख करोड़ बढ़ा, HUL और TCS में सबसे ज्यादा उछाल

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,31,173.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,31,173.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms market capitalization of companies increased 1.31 lakh crore rupees

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,31,173.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,31,173.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा फायदे में हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, HDFC, बजाज फाइनेंस और विप्रो के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ. वहीं HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया.

किसको कितना फायदा?

समीक्षाधीन हफ्ते में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 50,234.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,15,016.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 35,344.44 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 13,15,919.03 करोड़ रुपये रहा. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 30,442.29 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,782.58 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 8,335.27 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,34,755.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Advertisment

इस दौरान HDFC का मूल्यांकन 3,512.87 करोड़ रुपये बढ़कर 4,91,729.99 करोड़ रुपये और विप्रो का 2,385.11 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,39,632.11 करोड़ रुपये रहा. हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 919.22 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 13,60,571.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस रुख के उलट एसबीआई की बाजार हैसियत 21,776.05 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,63,187.07 करोड़ रुपये रह गई.

Rakesh JhunJhunwala की होल्डिंग वाली ये कंपनी लाने जा रही है आईपीओ, सेबी में दाखिल किए दस्तावेज

हफ्ते के दौरान ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,854.73 करोड़ रुपये घटकर 4,71,497.28 करोड़ रुपये पर और HDFC बैंक का 5,947.03 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,37,756.50 करोड़ रुपये पर आ गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.19 फीसदी नीचे आ गया.

Market Capitalisation