scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 79,798 करोड़ बढ़ा, TCS-Infosys को सबसे ज्यादा मुनाफा

Stock Market: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630.16 अंक या एक प्रतिशत चढ़ा. सेंसेक्स शुक्रवार को अपने नए ऑल टाइम हाई 62,293.64 अंक पर बंद हुआ.

Stock Market: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630.16 अंक या एक प्रतिशत चढ़ा. सेंसेक्स शुक्रवार को अपने नए ऑल टाइम हाई 62,293.64 अंक पर बंद हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियो के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 79,798.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियो के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 79,798.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान, सबसे अधिक लाभ में आईटी सेक्टर की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) रहीं. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630.16 अंक या एक प्रतिशत चढ़ा. सेंसेक्स शुक्रवार को अपने नए ऑल टाइम हाई 62,293.64 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज को छोड़कर अन्य लाभ में रहीं.

Drishyam 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड, नौवें दिन की शानदार कमाई, कितना हुआ कलेक्शन?

किसे कितना मुनाफा?

Advertisment
  • बीते सप्ताह में टीसीएस का मार्केट कैप 17,215.83 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,997.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 15,946.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,86,211.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 13,192.48 करोड़ रुपये बढ़कर 17,70,532.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
  • वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,535.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,95,997.32 करोड़ रुपये रहा.
  • ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,463.34 करोड़ रुपये बढ़कर 6,48,362.25 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 5,451.97 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,71,094.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 4,283.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,125.54 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 2,674.47 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,87,908.63 करोड़ रुपये रही.
  • एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,034.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,01,523.93 करोड़ रुपये रहा.

Gujarat Poll 2022 Phase 1 : दागी उम्मीदवार उतारने में आम आदमी पार्टी सबसे आगे, भाजपा-कांग्रेस का क्या है हाल?

इन्हें हुआ नुकसान

वहीं इस रुख के उलट अडाणी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण 13,281.01 करोड़ रुपये घटकर 4,44,982.34 करोड़ रुपये रह गया. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Tcs Infosys Market Capitalisation