scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानें किसे कितना हुआ फायदा

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,216.49 अंक या 2.23 प्रतिशत चढ़ा.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,216.49 अंक या 2.23 प्रतिशत चढ़ा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,91,434.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,91,434.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान, सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इन्फोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में सिर्फ ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन नीचे आया है. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,216.49 अंक या 2.23 प्रतिशत चढ़ा.

LIC IPO: दाखिल दस्तावेजों के आधार पर 12 मई तक लाया जा सकता है आईपीओ, सरकार SEBI में जल्द जमा करेगी फाइनल पेपर

किसको कितना फायदा

Advertisment
  • बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 49,492.7 करोड़ रुपये बढ़कर 16,22,543.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 41,533.59 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,66,447.27 करोड़ रुपये रहा.
  • इसी तरह टीसीएस की बाजार हैसियत 27,927.84 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 13,31,917.43 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का 22,956.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,81,586.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) की बाजार हैसियत 17,610.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,204.13 करोड़ रुपये पर और HDFC बैंक की 16,853.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,74,463.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार मूल्यांकन में 7,541.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,19,813.73 करोड़ रुपये रहा. बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 5,308.61 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 4,00,014.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • HDFC ने सप्ताह के दौरान 2,210.49 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,04,421.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Morgan Stanley ने घटाया भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान, वित्त वर्ष 2022-23 में 7.9% रह सकती है वृद्धि दर

टॉप 10 कंपनियां

इस रुख के उलट ICICI बैंक की बाजार हैसियत 7,023.32 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,71,047.52 करोड़ रुपये रह गई. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., ICICI बैंक, SBI, HDFC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Sbi Market Capitalisation Icici Bank Hdfc Bank Hindustan Unilever Ril Reliance Industries