scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप 1.47 लाख करोड़ रुपये घटा, जानिए किन कंपनियों को हुआ नुकसान

बीते सप्ताह में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,050.68 अंक या 1.73 प्रतिशत नीचे आया.

बीते सप्ताह में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,050.68 अंक या 1.73 प्रतिशत नीचे आया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Nine of top-10 firms lose Rs 1.47 lakh cr in m-cap; RIL biggest laggard

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह गिरावट आई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह गिरावट आई. इनमें 1,47,360.93 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही. टॉप 10 कंपनियों की इस लिस्ट में इन्फोसिस (Infosys) अकेली ऐसी कंपनी रही जिसका मार्केट कैप सप्ताह के दौरान बढ़ा. बीते सप्ताह में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,050.68 अंक या 1.73 प्रतिशत नीचे आया. शुक्रवार को ‘गुरु नानक जयंती’ पर बाजार में अवकाश रहा.

Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान कैबिनेट में 12 नए चेहरे होंगे शामिल, पायलट खेमे से होंगे पांच, जानिए कैसी होगी गहलोत की नई टीम

किसको कितना नुकसान

Advertisment

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 75,961.53 करोड़ रुपये घटकर 15,68,550.17 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 18,069.87 करोड़ रुपये घटकर 12,85,660.79 करोड़ रुपये रह गया. HDFC का बाजार मूल्यांकन 12,321.11 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,29,236.66 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का 9,816.28 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,01,367.04 करोड़ रुपये रहा. ICICI बैंक की बाजार हैसियत 9,409.46 करोड़ रुपये घटकर 5,29,606.94 करोड़ रुपये और HDFC बैंक की 7,904.08 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,52,532.36 करोड़ रुपये रह गई. सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार मूल्यांकन में 6,514.96 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,49,755.80 करोड़ रुपये पर आ गया. बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 5,166.77 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,52,188.74 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण भी 2,196.87 करोड़ रुपये घटकर 5,63,349.75 करोड़ रुपये रहा.

JhunJhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का ये शेयर एक महीने में लगा सकता है 20 फीसदी की छलांग, जानें क्या हो आपकी निवेश स्ट्रेटजी

इन्फोसिस का मार्केट कैप बढ़ा

टॉप 10 कंपनियों की इस लिस्ट में इन्फोसिस (Infosys) अकेली ऐसी कंपनी रही जिसका मार्केट कैप सप्ताह के दौरान बढ़ा है. इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 294.39 करोड़ रुपये बढ़कर 7,48,875.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

ये रहीं टॉप 10 कंपनियां

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फाइनेंस, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

Stock Market Market Capitalisation