/financial-express-hindi/media/post_banners/4kT2YByXwwsfDobJEC06.jpg)
Amid Monday's rally, investor wealth reflected by the total market capitalisation of all BSE-listed companies surged by `5.33 trillion. In the last three days, it has surged over `10.2 trillion.
Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह 1,16,048 करोड़ रुपये चढ़ गया. इस दौरान, सबसे अधिक लाभ HDFC बैंक को हुआ. बीते सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), ICICI बैंक, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 558.27 अंक या 1.02 प्रतिशत के लाभ में रहा.
ONGC ने FY22 में कमाए रिकॉर्ड 40,306 करोड़, बनी देश की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनी
इन कंपनियों को हुआ फायदा
- इस सप्ताह में HDFC बैंक का मार्केट कैप 39,358.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,72,514.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ रुपये और HDFC की 23,141.7 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,22,654.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
- ICICI बैंक का मार्केट कैप 21,047.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,14,298.92 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 5,801 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,564.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- इन्फोसिस ने सप्ताह के दौरान अपने पूंजीकरण में 2,341.24 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मूल्यांकन 6,14,644.50 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,525.25 करोड़ रुपये रहा.
इन्हें हुआ नुकसान
इस रुख के उलट, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 31,761.77 करोड़ रुपये घटकर 17,42,128.01 करोड़ रुपये रह गई. टीसीएस का मूल्यांकन 11,599.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 11,93,655.74 करोड़ रुपये रहा. एलआईसी की बाजार हैसियत 2,972.75 करोड़ रुपये घटकर 5,19,630.19 करोड़ रुपये रह गई.
टॉप 10 कंपनियां
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी, ICICI बैंक, एचडीएफसी, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.ॉ
(इनपुट-पीटीआई)