scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, RIL और TCS को सबसे ज्यादा मुनाफा

Mcap of Top 10 Firms: इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 37,581.61 करोड़ रुपये चढ़कर 16,46,182.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Mcap of Top 10 Firms: इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 37,581.61 करोड़ रुपये चढ़कर 16,46,182.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,01,043.69 करोड़ रुपये चढ़ गया.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,01,043.69 करोड़ रुपये चढ़ गया. इस दौरान सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.37 अंक या 1.33 प्रतिशत के लाभ में रहा. बता दें कि बुधवार को दशहरा के चलते मार्केट बंद था. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह किस कंपनी को कितना मुनाफा या नुकसान हुआ है.

Eid-e-Milad-un-Nabi 2022: आज है ईद ए मिलाद उन नबी, इन संदेशों और कोट्स के ज़रिए अपनों को दें मुबारकबाद

Mcap of Top 10 Firms: किसे कितना फायदा

Advertisment
  • इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 37,581.61 करोड़ रुपये चढ़कर 16,46,182.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 22,082.37 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 11,21,480.95 करोड़ रुपये रहा.
  • इन्फोसिस की बाजार हैसियत 16,263.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,10,871.36 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 13,433.27 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 6,14,589.87 करोड़ रुपये रही.
  • एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 6,733.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,810.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,623.07 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,96,894.04 करोड़ रुपये रही.
  • बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 326.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,44,563.66 करोड़ रुपये रहा.

Ola S1 Pro Festive Offer: S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिवाली तक मिलेगी छूट, 10 हजार रुपये डिस्काउंट का उठा सकते हैं फायदा

इन्हें हुआ नुकसान

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 23,025.99 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,10,623.53 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत में 3,532.65 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,41,386.80 करोड़ रुपये रह गई. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन 624.73 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,73,316.78 करोड़ रुपये पर आ गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Market Capitalisation Icici Bank Hdfc Bank Bharti Airtel Ril Tcs