scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपये घटा, जानिए किसे कितना हुआ नुकसान

Mcap of Top 10 Firms: इस सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक या 1.86 प्रतिशत नीचे आया.

Mcap of Top 10 Firms: इस सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक या 1.86 प्रतिशत नीचे आया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह गिरावट आई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,32,535.79 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही. इस सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक या 1.86 प्रतिशत नीचे आया. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और HDFC के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. वहीं ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अडाणी ग्रीन एनर्जी फायदे में रहीं. अडाणी ग्रीन एनर्जी पिछले सप्ताह टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई है.

Maruti Suzuki इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जल्द करेगी एंट्री, 2025 में पहला मॉडल उतारने का है इरादा

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

Advertisment
  • इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 43,491.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 17,26,714.05 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 27,953.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,35,611.35 करोड़ रुपये रहा.
  • एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 27,866.34 करोड़ रुपये घटकर 8,12,338.57 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 14,631.11 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,31,028.49 करोड़ रुपये रह गई. टीसीएस की बाजार हैसियत 9,348.88 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 13,39,688.48 करोड़ रुपये पर आ गई.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 7,119.26 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,05,737.77 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 2,125.05 करोड़ रुपये टूटकर 4,43,685.79 करोड़ रुपये रह गया.

Winzo Job Opportunities: गेमिंग कंपनी Winzo का दावा, एक साल में 1 लाख नए लोगों को देगी जॉब, ढाई गुना तक बढ़ेगा एवरेज पे-आउट

इन्हें हुआ फायदा

  • इस रुख के उलट सूची में नई शामिल कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी का बाजार पूंजीकरण 84,581.99 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,48,050.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,559.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,739.59 करोड़ रुपये और एसबीआई का 1,249.45 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,61,848.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

टॉप 10 कंपनियां

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, अडाणी ग्रीन, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Sbi Market Capitalisation Icici Bank Hdfc Bank Ril Reliance Industries Tcs