scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.53 लाख करोड़ रुपये घटा, जानें किसे कितना हुआ नुकसान

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह सेंसेक्स 2,185.85 अंक या 3.57 प्रतिशत नीचे आया.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह सेंसेक्स 2,185.85 अंक या 3.57 प्रतिशत नीचे आया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Mcap of top-10 most valued companies erodes by over Rs 2.53 lakh cr

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.53 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.53 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट के बीच स्थानीय बाजार भी जबर्दस्त बिकवाली दबाव में रहे. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा बड़ी कंपनियों और चुनिंदा मध्यम आकार की कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने से बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई. बीते सप्ताह सेंसेक्स 2,185.85 अंक या 3.57 प्रतिशत नीचे आया.

Budget Expectations 2022: फार्मा इंडस्ट्री को हेल्थकेयर सेक्टर के बजट आवंटन में बढ़ोतरी की उम्मीद, बिजनेस आसान बनाने के लिए प्रक्रियाओं को सरल करने की मांग

किसको कितना नुकसान

Advertisment
  • शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच देश की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सामूहिक रूप से 2,53,394.63 करोड़ रुपये घट गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 40,974.25 करोड़ रुपये के नुकसान से 16,76,291.69 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस को सामूहिक रूप 1,09,498.10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. टीसीएस की बाजार हैसियत घटकर 14,18,530.72 करोड़ रुपये रह गई. वहीं, इन्फोसिस का मूल्यांकन 7,51,144.40 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • वहीं देश के शीर्ष बैंकों HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन सामूहिक रूप से 29,239.04 करोड़ रुपये नीचे आ गया. HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,563.15 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,42,876.13 करोड़ रुपये रह गया.
  • SBI की बाजार हैसियत 4,863.91 करोड़ रुपये घटकर 4,48,729.47 करोड़ रुपये पर और ICICI बैंक की 10,811.98 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,58,699.39 करोड़ रुपये रह गई.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 9,938.77 करोड़ रुपये टूटकर 5,45,622.08 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 27,653.67 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,45,033.13 करोड़ रुपये रह गया.
  • एचडीएफसी का मूल्यांकन 22,003.75 करोड़ रुपये घटकर 4,69,422.38 करोड़ रुपये रह गया. टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 14,087.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,81,723.36 करोड़ रुपये रह गया.

Hero Xpulse 200 4V के नए बैच के लिए बुकिंग शुरू, कीमत में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी, जानें डिटेल

टॉप 10 कंपनियां

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Bse Sensex Sensex