scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.61 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, जानिए किसे कितना हुआ फायदा

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,914.49 अंक या 3.33 प्रतिशत चढ़ गया.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,914.49 अंक या 3.33 प्रतिशत चढ़ गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
https://hindi.financialexpress.com/hindi/india-news/petrol-diesel-prices-hiked-again-delhi-rates-up-by-rs-8-in-13-days-check-chennai-mumbai-latest-fuel-price/2480059/

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,61,767.61 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,61,767.61 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच सप्ताह के दौरान सबसे अधिक फायदा HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को हुआ है. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,914.49 अंक या 3.33 प्रतिशत चढ़ गया.

Smallcap Stocks: स्मॉलकैप शेयरों ने बीते वित्त वर्ष में दिया 36.64% का बड़ा रिटर्न, आगे कैसा रहेगा छोटी कंपनियों का प्रदर्शन?

किसे कितना हुआ फायदा

Advertisment
  • इस दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 41,469.24 करोड़ रुपये बढ़कर 8,35,324.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 39,073.7 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 17,95,709.10 करोड़ रुपये रहा.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) की बाजार हैसियत 29,687.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,88,808.97 करोड़ रुपये तथा भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की 27,103.16 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,16,625.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
  • HDFC का मार्केट कैप 26,851.9 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,363.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में 26,672.18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,48,810.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • ICICI बैंक की बाजार हैसियत 25,975.05 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,11,777.01 करोड़ रुपये रही. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 18,088.37 करोड़ रुपये बढ़कर 13,89,678.12 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 15,930.43 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,53,548.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • इस सप्ताह में इन्फोसिस की बाजार हैसियत 10,916.49 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,00,268.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Petrol-Diesel Price Hike: नहीं थम रहा ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला, 13 दिनों में 11वीं बार बढ़े दाम, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

टॉप 10 कंपनियां

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, बजाज फाइनेंस, HDFC और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Hdfc Bank Ril Market Capitalisation Icici Bank