scorecardresearch

MCap Top 10 firms: टॉप 10 में से 4 कंपनियों का वैल्यूएशन 56000 करोड़ रुपये घटा, HDFC को सबसे ज्यादा नुकसान

MCap Top 10 firms: पिछले हफ्ते HDFC, SBI और Airtel Bharti के मार्केट वैल्यूएशन में करोड़ों की गिरावट आई है.

MCap Top 10 firms: पिछले हफ्ते HDFC, SBI और Airtel Bharti के मार्केट वैल्यूएशन में करोड़ों की गिरावट आई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
mcap

MCap Top 10 firms: पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 58.15 अंक या 0.09 फीसदी टूटा था.

MCap Top 10 firms: पिछले हफ्ते टॉप 10 में से 4 वैल्यूड फर्मों का मार्केट वैल्यूएशन घटा है. इन 4 कंपनियों के कुल वैल्यूएशन में 56006 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान HDFC ट्विन्स को झेलना पड़ा है. पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 58.15 अंक या 0.09 फीसदी टूटा था.

HDFC को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

एक तरफ जहां एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank),भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारती एयरटेल को अपने वैल्यूएशन में गिरावट का सामना करना पड़ा है, तो दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी और इंफोसिस को 44,540.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. एचडीएफसी ट्विन्स के शेयरों में शुक्रवार को तेजी से गिरावट आई, रिपोर्ट के अनुसार विलय की गई एचडीएफसी एंटिटी फंड-आउटफ्लो देख सकती है. एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन 34,547.61 करोड़ रुपये गिरकर 9,07,505.07 करोड़ रुपये पर आ गया, जो शीर्ष 10 फर्मों में सबसे अधिक है.

Advertisment

Mutual Fund: इन 5 स्माल कैप फंड्स ने दिए एक साल में 17% तक रिटर्न, रेगुलर प्लान में भी FD से दोगुना मुनाफा

इन फर्म्स का Mcap बढ़ा

एचडीएफसी का Mcap 13,584.9 करोड़ रुपये घटकर 4,95,541.41 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का Mcap 6,356.46 करोड़ रुपये घटकर 4,39,153.22 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 1,517.18 करोड़ रुपये घटकर 5,14,370.01 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 14,279.06 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका वैल्यूएशन 16,51,687.33 करोड़ रुपये हो गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का Mcap 10,949.09 करोड़ रुपये बढ़कर 5,87,632.77 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का Macp 6,583.1 करोड़ रुपये बढ़कर 6,47,532.81 करोड़ रुपये हो गया.

Senior Citizen FD Rates: ये दो बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहे FD पर 9.5 से अधिक का ब्याज, आपको कहां और कितना करना चाहिए निवेश?

रिलायंस इंडस्ट्री सबसे वैल्यूड फर्म

इनसब के अलावा, TCS का मार्केट वैल्यूएशन 5,433.69 करोड़ रुपये बढ़कर 11,82,184.61 करोड़ रुपये और TCS का 4,598.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,975.54 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, इंफोसिस का मार्केट वैल्यूएशन 2,696.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,22,358.84 करोड़ रुपये हो गया. टॉप 10 फर्मों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे वैल्यूड कंपनी का टैग बरकरार रखा, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Sbi Hdfc Bank Reliance Industries Ltd