scorecardresearch

Upcoming IPO: इन दो कंपनियों के IPO को मिली SEBI की मंजूरी, क्या निवेशकों को मालामाल करेंगे ये नए शेयर?

Upcoming IPO: अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली Global Health और क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन Veeda Clinical Research जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाले हैं.

Upcoming IPO: अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली Global Health और क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन Veeda Clinical Research जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाले हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Those owning a stake of less than 20% cannot sell more than 10% via an OFS.

Those owning a stake of less than 20% cannot sell more than 10% via an OFS.

IPO निवेशकों के लिए खुशखबरी है. मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health) और क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन वीडा क्लिनिकल रिसर्च (Veeda Clinical Research) जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाले हैं. दोनों ही कंपनियों को इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. इन कंपनियों ने सितंबर में सेबी के साथ अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था. इन्हें 21 दिसंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. किसी भी कंपनी के लिए IPO लाने से पहले सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.

Capillary Technologies का आ रहा है IPO, 850 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश, जानें डिटेल

Advertisment

ग्लोबल हेल्थ आईपीओ से जुड़ी डिटेल

  • ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ के तहत, 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 4.84 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
  • ऑफर-फॉर-सेल के हिस्से के रूप में, प्राइवेट इक्विटी प्रमुख Carlyle ग्रुप की सहयोगी कंपनी अनंत इन्वेस्टमेंट्स 4.33 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी. ग्लोबल हेल्थ के को-फाउंडर सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ मिलकर) 51 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे.
  • फ्रेश इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. ग्लोबल हेल्थ उत्तर और पूर्वी भारत में एक प्रमुख प्राइवेट मल्टी स्पेशियलिटी केयर प्रोवाइडर है. इसकी स्थापना प्रसिद्ध कार्डियोवास्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन नरेश त्रेहन ने किया है.

Stock Tips: नए साल में Reliance Industries और SBI समेत ये 5 स्टॉक्स करा सकते हैं बंपर कमाई, जानें क्या है टारगेट प्राइस

वीडा क्लिनिकल रिसर्च आईपीओ से जुड़ी डिटेल

  • वीडा क्लिनिकल रिसर्च के 831 करोड़ रुपये के आईपीओ में 331.60 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही, कंपनी के प्रमोटरों व मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी.
  • ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत सीएक्स अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड 8.08 करोड़ रुपये, एराबेल्ले फाइनेंशियल सर्विसेज 90.19 करोड़ रुपये, बॉन्डवे इंवेस्टमेंट इंक 259.77 करोड़ रुपये, स्टीवे इंटरनेशनल कॉरपोरेशन 0.04 करोड़ रुपये बासिल प्राइवेट लिमिटेड 141.93 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी.
  • नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकता करने, कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग, सब्सिडियरी बॉयोनीड्स इंडिया के हिस्से की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों की फंडिंग और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
  • कंपनी के वर्ष 2004 में महज एक फैसिलिटी थी जो अब बढ़कर चार हो चुकी है. यह देश में अग्रणी फुल क्लीनिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन है.
  • सीएक्स पार्टनर्स के निवेश वाली इस कंपनी ने पीई फर्म सैबरे पार्टनर्स और जेबी केमिकल्स के प्रणब मोदी, हैवेल्स इंडिया फैमिली ऑफिस, सिक्स्थ सेंस वेंचर्स के निखिल वोरा व जुबिलैंट ग्रुप के अर्जुन भारतीय जैसे हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स से 1.6 करोड़ डॉलर जुटाने का ऐलान किया था.
Ipo