/financial-express-hindi/media/post_banners/ONOBN9z5AJtpIVcJK5iX.webp)
The company has given a respectable listing to unexciting investor subscription levels.
Medanta brand-owner Listing: मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited) के शेयरों की आज मजबूत लिस्टिंग हुई है. BSE पर कंपनी के शेयरों की शुरुआत 398.2 रुपये की कीमत पर हुई, वहीं एनएसई पर यह स्टॉक 401 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस आईपीओ के लिए 319-336 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 62 रुपये यानी लगभग 19 फीसदी का मुनाफा हुआ है.
Stock Market Live: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 18,379 पर
आईपीओ को मिला था निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स
इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 2206 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को आखिरी दिन 9.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ 3 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था 9 नवंबर को बंद हुआ. इसके तहत, कुल शेयरों में से 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किए गए थे. इसके अलावा, 15 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स के लिए और 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित थे.
कंपनी के बारे में
ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के फाउंडर मशहूर कार्डियोवैस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहन हैं. ये एक मल्टी स्पेशियालिटी टर्शियरी केयर कंपनी है, जो मेदांता ब्रांड के तहत देश के उत्तर पूर्वी इलाकों में मेडिकल सुविधा मुहैया कराती है. कार्लाइल ग्रुप और टेमासेक (Carlyle Group and Temasek) जैसे प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स की साझेदारी से बनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड अपने मेदांता ब्रांड के तहत देश में 5 हॉस्पिटल के नेटवर्क का संचालन कर रही है. ये हॉस्पिटल गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना में ‘मेदांता’ के नाम से ही चलाए जा रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अस्पताल बन रहा है.