scorecardresearch

Medi Assist को मिला 16 गुना सब्सक्रिप्शन, लेकिन ग्रे मार्केट में घटा क्रेज, कैसी होगी लिस्टिंग

Medi Assist Outlook: कंपनी तेजी से बढ़ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा कर रही है. टीपीए बाजार में इसकी प्रमुख हिस्सेदारी, लगातार वित्तीय प्रदर्शन, हेल्‍दी कैश फ्लो जेनरेशन और डिविडेंड पेमेंट को देखते हुए ग्रोथ की उम्मीद है. 

Medi Assist Outlook: कंपनी तेजी से बढ़ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा कर रही है. टीपीए बाजार में इसकी प्रमुख हिस्सेदारी, लगातार वित्तीय प्रदर्शन, हेल्‍दी कैश फ्लो जेनरेशन और डिविडेंड पेमेंट को देखते हुए ग्रोथ की उम्मीद है. 

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Investment: इस हफ्ते आईपीआ में निवेश करने वालों के पास कई विकल्‍प हैं.

Medi Assist GMP: कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर है. जबकि अपर प्राइस बैंड 418 रुपये है. (Reuters)

Medi Assist Healthcare Services Subscription Status: बेंगलुरू बेस्‍ड थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर टु इंश्‍योरेंस कंपनी मेडी असिस्‍ट हेल्‍थकेयर सर्विसेज  (Medi Assist Healthcare Services) के आईपीओ (IPO 2024) को आखिरी दिन तक 16.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 1172 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 15 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड  397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसके तहत 2.8 करोड़ शेयर मौजूदा शेयर होल्‍डर्स और प्रमोटर्स ने बेचे हैं. 

16.25 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

Medi Assist के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. यह ओवरआल 16.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 40.14 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 14.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.19 गुना सब्सक्राइब हुआ है. मेडी असिस्ट आईपीओ में क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी, एनआईआई के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था. 

Advertisment

ग्रे मार्केट प्रीमियम

मेडी असिस्‍ट के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में बहुत कम हलचल दिख रही है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर है. जबकि अपर प्राइस बैंड 418 रुपये है. इस लिहाज से प्रीमियम करीब 7 फीसदी है.

ब्रोकरेज की राय आईपीओ को लेकर मिली जुली

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने आईपीओ पर सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी तेजी से बढ़ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा कर रही है. इस प्रकार, टीपीए बाजार में इसकी प्रमुख हिस्सेदारी, लगातार वित्तीय प्रदर्शन, हेल्‍दी कैश फ्लो जेनरेशन और डिविडेंड पेमेंट को देखते हुए, आगे ग्रोथ की उम्मीद है. 

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने Medi Assist के आईपीओ पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के पास स्केलेबल, टेक्‍नोलॉजी-इनेबल्‍ड बुनियादी ढांचा है, जो हेल्‍थ इंश्‍योरेंस इको सिस्‍टम  के सभी सेग्‍मेंट की जरूरतों को पूरा करता है. इसके पास ग्रुप अकाउंट का एक डाइवर्सिफाइड बेस है और अधिकांश इंश्‍योरेंस कंपनियों के साथ इसका मजबूत संबंध है. वित्तीय रूप से, कंपनी उत्साहजनक मेट्रिक्स प्रदर्शित करती है. ब्रोकरेज के अनुसार मेडी असिस्ट के रेवेन्‍यू  का एक महत्वपूर्ण हिस्सा लिमिटेड क्‍लाइंट पर ही फोकस है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO 2024 Medi Assist Healthcare Services