scorecardresearch

MedPlus Health IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी कंपनी का अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, इश्यू से जुड़ी हर डिटेल्स को समझें बिंदुवार

MedPlus Health IPO: देश में सबसे पहले ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा.

MedPlus Health IPO: देश में सबसे पहले ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
MedPlus Health IPO to open on Dec 13 price band set check issue details

हैदराबाद स्थित फार्मेसी रिटेलर मेडप्लस हेल्थ दवाइयों, विटामिन, मेडिकल डिवाइसेज और टेस्ट किट्स की बिक्री करती है.

MedPlus Health IPO: देश में सबसे पहले ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का आईपीओ अगले हफ्ते 13 दिसंबर को खुलेगा और इसका प्राइस बैंड आज (7 दिसंबर) तय हो गया है. मेडप्लस के 1398 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेशक 780-796 रुपये प्रति शेयर के भाव पर निवेश कर सकते हैं. यह आईपीओ तीन दिनों तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा और 15 दिसंबर तक इसमें पैसे लगा सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 10 दिसंबर को खुलेगा.

इस इश्यू के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और शेष 798.30 करोड़ रुपये के शेयरों की प्रमोटर व वर्तमान शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री करेंगे. पहले ओएफएस के तहत 1038.71 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री होनी थी.

Advertisment

Metro Brands के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, इश्यू से लेकर झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी के बारे में जानिए प्वाइंटवाइज

MedPlus Health IPO से जुड़ी खास डिटेल्स

  • मेडप्लस हेल्थ का 1398 करोड़ का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा और निवेशक इसमें 15 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे.
  • इस इश्यू के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे.
  • इस इश्यू के लिए 780-796 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
  • लॉट साइज 18 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,328 रुपये का निवेश करना होगा.
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए इश्यू का 50 फीसदी, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया गया है.
  • कंपनी के कर्मियों के लिए 5 करोड़ रुपये के शेयरों को आरक्षित किया गया है और उन्हें प्रति शेयर 78 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

MapMyIndia IPO: Apple Maps-ISRO को डेटा सेवाएं देने वाली कंपनी का गुरुवार को खुलेगा आईपीओ, 1000-1033 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड हुआ है तय

  • प्रति शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है.
  • शेयरों का अलॉटमेंट 20 दिसंबर को फाइनल हो सकता है और इसकी 23 दिसंबर को लिस्टिंग तय की गई है.
  • आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के सब्सिडियरी ऑप्टिवल की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
  • इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी व सिक्योरिटीज (इंडिया) और एडेलवेइस फाइनेंशियल सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनजर हैं. इश्यू के लिए रजिस्ट्रार KFintech Private है.

Redmi Note 11T 5G की भारत में बिक्री आज से शुरू, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स, कीमत और कितना मिल रहा है डिस्काउंट

कंपनी की कारोबारी स्थिति

  • हैदराबाद स्थित फार्मेसी रिटेलर मेडप्लस हेल्थ दवाइयों, विटामिन, मेडिकल डिवाइसेज और टेस्ट किट्स की बिक्री करती है. इसके अलावा यह टॉयलेट से जुड़े सामान, बेबी केयर प्रॉडक्ट्स, साबुन, डिटर्जेंट और सैनिटाइजर्स की भी बिक्री करती है.
  • यह देश की पहली ओमनी-चैनल रिटेलर प्लेटफॉर्म फार्मेसी रिटेलर है और यह लगातार अपने रिटेल नेटवर्क में बढ़ोतरी कर रही है.
  • यह देश की दूसरी सबसे बड़ा फार्मेसी रिटेल नेटवर्क है जिसके नेटवर्क में मार्च 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 2165 स्टोर्स हैं,
  • कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें को वित्त वर्ष 2019 में इसे 11.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हुआ था जबकि अगले वित्त वर्ष में मेडप्लस हेल्थ को महज 1.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. हालांकि अगले ही साल कंपनी की कारोबारी स्थिति में शानदार सुधार हुई और इसे 63.11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.
Pharmacy Medplus Ipo