scorecardresearch

Medplus Health के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, शुरुआती कारोबार में ही 27 फीसदी की बढ़त

देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन Medplus Health सर्विसेज के शेयरों की आज शानदार शुरुआत हुई है.

देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन Medplus Health सर्विसेज के शेयरों की आज शानदार शुरुआत हुई है.

author-image
FE Online
New Update
MedPlus Health Services share price tops Rs 1,000 on listing, stock makes stellar debut over IPO price

मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयरों की आज शानदार शुरुआत हुई है.

Medplus Health IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयरों की आज 23 दिसंबर को शानदार लिस्टिंग हुई है. इसके शेयरों ने आज 1,015 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर कारोबार करना शुरू किया. यह आईपीओ प्राइस 796 रुपये प्रति शेयर से 219 रुपये या 27.51 प्रतिशत ज्यादा है. लिस्टिंग पर मेडप्लस हेल्थ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,109.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के आईपीओ को 52.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 1,398.3 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1.25 करोड़ शेयरों के मुकाबले 66.13 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थी.

Stock Tips: इन दो कंपनियों के शेयर में लगाएं पैसे, एक महीने में ही 12% मुनाफे का गोल्डेन चांस

Advertisment

इस आईपीओ के तहत, 600 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए गए थे. वहीं, 798.30 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत की गई. रिलायंस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने इस आईपीओ को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी. उनका मानना था कि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है इसलिए इसमें हायर ग्रोथ रेट बना रहेगा. एनालिस्ट्स का कहना है, “मेडप्लस एग्जीक्यूशन पर एक मजबूत फोकस के साथ अपनी क्लस्टर-बेस्ड स्ट्रेटजी को जारी रखेगा. यह अपने हाइपर-लोकल डिलीवरी स्टोर्स का विस्तार करने की भी योजना बना रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके.”

Stocks in Focus: ZEE-Kotak Mahindra Bank जैसे शेयरों पर आज रहेगी निगाहें, इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह

कंपनी की कारोबारी स्थिति

  • मेडप्लस की स्थापना साल 2006 में गंगादी मधुकर रेड्डी ने की थी. वे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं.
  • हैदराबाद स्थित फार्मेसी रिटेलर मेडप्लस हेल्थ दवाइयों, विटामिन, मेडिकल डिवाइसेज और टेस्ट किट्स की बिक्री करती है. इसके अलावा यह टॉयलेट से जुड़े सामान, बेबी केयर प्रॉडक्ट्स, साबुन, डिटर्जेंट और सैनिटाइजर्स की भी बिक्री करती है.
  • यह देश की पहली ओमनी-चैनल रिटेलर प्लेटफॉर्म फार्मेसी रिटेलर है और यह लगातार अपने रिटेल नेटवर्क में बढ़ोतरी कर रही है.
  • यह देश की दूसरी सबसे बड़ा फार्मेसी रिटेल नेटवर्क है जिसके नेटवर्क में मार्च 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 2165 स्टोर्स हैं,
  • कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें को वित्त वर्ष 2019 में इसे 11.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हुआ था जबकि अगले वित्त वर्ष में मेडप्लस हेल्थ को महज 1.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. हालांकि अगले ही साल कंपनी की कारोबारी स्थिति में शानदार सुधार हुई और इसे 63.11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.
Ipo