/financial-express-hindi/media/post_banners/pMVqqfYOCMySSojqMfhs.jpg)
मेडप्लस के शेयरों में लिस्टिंग गेन की अच्छी संभावना
सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज की लिस्टिंग 23 दिसंबर को होने जा रही है. निवेशकों में इस बात को लेकर चिंता है कि इसका शेयर प्रीमियम पर लिस्ट होता है या नहीं. सवाल ये है कि क्या निवेशकों को लिस्टिंग गेन होगा. आईपीओ वॉच के मुताबिक ग्रे मार्केट में मेडप्लस का शेयर 150 से 180 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो 796 रुपये के आईपीओ प्राइस पर 18-22 फीसदी ज्यादा है. हालांकि आईपीओ लॉन्च होने के दिन ग्रे मार्केट में जो रेट चल रहा था उससे यह कम है. उस दौरान यह 1,096 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहा था. दरअसल सेकेंडरी मार्केट में कमी की वजह से यह गिरावट आ रही है.
प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है शेयर
हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि यह शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से भले ही ग्रे मार्केट के प्रीमियम में कमी आई हो लेकिन इस शेयर में लिस्टिंग गेन हो सकता है. 3-15 दिसंबर की सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. यह आईपीओ 53 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी क्यूआईबी का हिस्सा 112 गुना, जबकि इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 85 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों ने भी इश्यू को अच्छा रेस्पॉन्स दिया था. उनकी ओर से से क्रमशः 5.23 और 3.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन अच्छा
1,398 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर व मौजूदा शेयरधारकों के 798 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है, नए इश्यू से मिले फंड को कंपनी सब्सिडियरी आप्टिवल की वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल करने में करेगी. मेडप्लस ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 63.11 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जबकि वित्त वर्ष 2019-2020 में इसने सिर्फ 1.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2,870.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,069.26 करोड़ रुपये हो गया है.