scorecardresearch

Mentha Oil Rate Today : मेंथा ऑयल में बड़ी गिरावट, क्या निवेशकों के निकलने का यह सही वक्त है

एमसीएक्स (MCX) में गुरुवार को मेंथा में  17 रुपये की गिरावट आई और यह 941 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. ऐसे में निवेशकों को लग रहा है कि अब इसमें से निकल जाना चाहिए

एमसीएक्स (MCX) में गुरुवार को मेंथा में  17 रुपये की गिरावट आई और यह 941 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. ऐसे में निवेशकों को लग रहा है कि अब इसमें से निकल जाना चाहिए

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mentha Oil Rate Today : मेंथा ऑयल में बड़ी गिरावट, क्या निवेशकों के निकलने का यह सही वक्त है

मेंथा ऑयल में तेज गिरावट से निवेशक चिंतित.

Mentha Oil Rate Today : गुरुवार ( 22 जुलाई 2021) को मेंथा ऑयल में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को बेहद मामूली गिरावट की वजह से ऐसा लगने लगा था कि अब इसमें और ज्यादा गिरावट नहीं आएगी लेकिन गुरुवार को बड़ी गिरावट ने निवेशकों को इसमें बने रहने को लेकर सोचने को मजबूर कर दिया है. एमसीएक्स (MCX) में गुरुवार को मेंथा में  17 रुपये की गिरावट आई और यह 941 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. ऐसे में निवेशकों को लग रहा है कि अब इसमें से निकल जाना चाहिए. हालांकि एक्सपर्ट्स लगातार कर रहे हैं कि मेंथा में यह गिरावट अस्थायी है और आगे इसमें तेजी दिखेगी. लॉकडाउन के हल्के होने से औद्योगिक गतिविधियों में आई तेजी से इसकी मांग बढ़ेगी. साथ ही विदेशी मांग में भी तेजी दर्ज की जा सकती है.

मेंथा ऑयल का इस्तेमाल फार्मा और एफएमसीजी इंडस्ट्री में होती है. दवाइयों के अलावा यह साबुन, सैनिटाइजर और कफ सीरप बनाने में इस्तेमाल होता है. पान मसाला उद्योग में भी यह काफी इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय मार्केट के साथ ही घरेलू बाजार में भी मेंथा ऑयल की डिमांड में लॉकडाउन के बाद और रफ्तार दिखेगी.

Advertisment

भारत के स्मार्टफोन बाजार में दूसरी तिमाही में 13% की गिरावट, कोरोना की दूसरी लहर के कारण घटी डिमांड

गिरावट के बावजूद वापसी की उम्मीद

मेंथा की कीमतें पिछले महीने से ही बढ़ रही हैं लेकिन 2 जून से इसकी कीमतों ने ज्यादा तेजी दिखाई है. 2 जून को इसकी कीमत 912 रुपये प्रति किलो थी. इसके बाद इसमें बीच-बीच में हल्की गिरावट रही लेकिन यह बढ़ता रहा. विश्लेषकों का मानना है कि इस बार सप्लाई कम है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन खुलने से इसकी डिमांड अभी और बढ़ेगी. लिहाजा कीमतों में और इजाफा हो सकता है.

मेंथा ऑयल में 1100 रुपये का स्तर कितना दूर ?

विशेषज्ञों की नजर में मेंथा ऑयल की मौजूदा कीमतों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है. आईआईएफल (IIFL) के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि अगले दो महीनों में यह 1100 रुपये के लेवल को छू सकता है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लंबी अवधि में यह 1300-1400 रुपये का स्तर छू सकता है. उनका मानना है मेंथा ऑयल के एक्सपोर्ट डिमांड में अभी काफी रफ्तार देखने को मिल सकती है. इसलिए छोटे निवेशक इसमें बने रह सकते हैं

Multi Commodity Exchange Mcx Mcx Shares