/financial-express-hindi/media/post_banners/AAfMRYqGXhPBHJj7Zcbx.jpg)
Mentha Oil Rate Today: मेंथा ऑयल की कीमतों में निचले स्तर पर खरीदारी का असर देखा जा रहा है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ba3U2NY52f3BT7yD296E.jpg)
Mentha Oil Price Today, Mentha Oil Rate in India: मेंथा ऑयल की कीमतों में निचले स्तर पर खरीदारी का असर देखा जा रहा है. डिमांड सीजन में खरीदारी को सपोर्ट मिलने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को मेंथा ऑयल में कारोबार बढ़त के साथ 1,304.10 रुपये प्रति किलो पर शुरू हुआ. इस साल मेंथा की बुवाई में जोरदार तेजी आई है. पिछले कारोबारी सत्र में भाव 1,301.40 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. हाजिर बाजार में भाव 1,402 रुपये प्रति किलो पर है.
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स (CIMAP) के अनुसार, मेंथा की बुवाई 3 लाख हेक्टेअर तक पहुंच चुकी है. पिछले साल किसानों को मेंथा में ऊंचे रिटर्न के चलते किसानों ने इस साल भी जमकर बुवाई की है. मेंथा की बुवाई इस साल उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे पारंपरिक राज्यों में ही नहीं हुई है. बल्कि मध्य प्रदेश में भी अच्छी खासी बुवाई दर्ज की गई है.
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि मार्केट में नई खरीददारी है. शुक्रवार के कारोबार में मेंथा ऑयल को 1,294.2 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है. नीचे यह 1,286.9 का स्तर दिखा सकता है और यदि यह 1307.9 का स्तर तोड़ता है तो ऊपर में 1,314.3 रुपये प्रति किलो का स्तर दिखा सकता है.
कोलगेट पामोलिव बढ़ाएंगी डिमांड
मेंथा ऑयल की फ्यूचर डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए कि कोलगेट पामोलिव को बिक्री में 4 फीसदी की तेजी है. पहली तिमाही में शुद्ध बिक्री 1075.9 करोड़ रुपये रही थी.
मेंथा की बुवाई, प्रोडक्टशन और एक्सपोर्ट का अधिकारिक आंकड़ा फिलहाल उपलब्ध नहीं है, क्योंकि इस कमोडिटी का ट्रेड कुछ नियंत्रित जगहों पर ही होता है. इस साल मेंथा 2,50,000-2,65,000 हेक्टेअर में रहने की उम्मीद है.
Stock Markets Tips: शेयर बाजार में कैसे कमाएं पैसा, निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान
निर्यात में सुधार से भी सपोर्ट!
एडवाइजरी फर्म केडिया कमोडिटी के अनुसार, एक्सपोर्ट में सुधार की उम्मीद के चलते सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. करंसी में रिकवरी के चलते मेंथा ऑयल की ग्लोबल डिमांड बढ़ सकती है. क्योंकि यह कीमतों के लिहाज बेहतर साबित होगा.
मेंथा का इस्तेमाल अधिकांश तोर पर फार्मा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स मैन्फैक्चरिंग और कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट्स में होता है. पान मसाला बनाने वाली कंपनियों भी मेंथा की डिमांड होती है. आमतौर पर सर्दियों में डिमांड अच्छी रहती है.