/financial-express-hindi/media/post_banners/9WMZ2Z3NM5C9wAmhBhB4.jpg)
मेंथा ऑयल का उत्पादन इस साल 48,000-50,000 टन रह सकता है, जो पिछले साल 33,000-35,000 टन दर्ज किया गया था.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WBxUYvqm1JTiULQkrWc1.jpg)
Mentha Oil Price Today Latest News: मेंथा ऑयल की कीमतों में बुधवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. MCX पर मेंथा ऑयल का भाव बढ़त के साथ 1,311 रुपये प्रति किलो पर खुला. मंगलवार को भाव 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 1,308 रुपये पर बंद हुआ था. कीमतों में दबाव की वजह नई फसल की आवक कम रहने और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े उत्पादक क्षेत्रों में रकबा अधिक रहना है. पिछले साल अच्छी कीमतें मिलने से किसानों ने बड़े पैमाने पर बुवाई की है. इसके अलावा, बिहार सरकार ने सभी तरह पान मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके दबाव भी कीमतों पर है. कन्फेक्शनरी इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर मेंथा ऑयल का इस्तेमाल होता है. हाजिर बाजार में भाव 1415.50 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किए गए.
केडिया कमोडिटी के अनुसार, 2019-20 के दौरान मेंथा ऑयल का उत्पादन 30 फीसदी से 40 फीसदी अधिक रहने का अनुमान है. मेंथा ऑयल का उत्पादन इस साल 48,000-50,000 टन रह सकता है, जो पिछले साल 33,000-35,000 टन दर्ज किया गया था.
क्या हो ट्रेडिंग स्ट्रैटजी?
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि मेंथा ऑयल को 1301.3 के स्तर पर सपोर्ट मिलता दिखा रहा है. नीचे यह 1295.4 का स्तर दिखा सकता है. कारेाबार के दौरान यदि यह 1317.5 का स्तर तोड़ता है तो यह 1327.8 रुपये प्रति किलो का लेवल छू सकता है. इस स्थिति में निवेशक गिरावट आने पर मेंथा की खरीददारी कर सकते हैं.
इस साल बढ़ सकता है निर्यात
पिछले साल अच्छी कीमतें मिलने से इस साल बुवाई का रकबा बढ़ा है. ऐसे में पैदावार ज्यादा होने की उम्मीद है. इसके चलते कीमतों पर दबाव बना हुआ है. इस बीच, वैश्विक बाजार में मेंथा ऑयल की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में निर्यात से सपोर्ट मिल सकता है. रुपये में रिकवरी निर्यात के लिहाज से अच्छा साबित होगा.