/financial-express-hindi/media/post_banners/qCBW1jzhP3qFNdQgsvth.jpg)
हाजिर बाजार में भी मेंथा ऑयल के दाम 1404.80 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बने हुए हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GR97jVgD8kod4rJq1Om3.jpg)
Mentha Oil Price Today Latest News: उत्तर प्रदेश जैसे बड़े केंद्रों से आवक कम रहने के बावजूद मेंथा ऑयल की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. सोमवार को MCX पर मेंथा ऑयल में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ 1280 रुपये प्रति किलो पर हुई. इससे पहले, बीते कारोबारी सत्र में वायदा भाव 1288 रुपये प्रति किलो रहा था. हाजिर बाजार में भी मेंथा ऑयल के दाम 1404.80 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बने हुए हैं. हाजिर बाजार में डिमांड भी कम बनी हुुई है.
क्या हो निवेश की रणनीति?
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, कारोबारी सत्र के दौरान मेंथा ऑयल को 1283.9 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिलेगा. नीचे यह 1279.5 का स्तर दिखा सकता है. सत्र में यदि भाव 1294.9 का स्तर तोड़ता है तो यह 1301.5 रुपये का स्तर दिखा सकता है.
केडिया के अनुसार, हाजिर बाजार में आवक कमजोर है. फिर भी डिमांड में तेजी नहीं है. ऐसे में निवेश सतर्क बने रुख अपना रहे हैं. दूसरी ओर, विंटर वकेशन के चलते भी डिमांड पर दबाव दिखाई दे रहा है.
संभल मंडी में भाव 1404.80 रुपये प्रति किलो पर ही टिके रहे. कीमतों पर दबाव की वजह बिहार सरकार की तरफ से पान मसाला पर पूर्ण पाबंदी को भी बताया जा रहा है. इस इंडस्ट्री में मेंथा ऑयल का बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होता है.
20-25% बढ़ा रकबा
मेंथा किसानों ने पिछले साल के रिटर्न के देखते हुए इस साल यानी 2019 में भी ज्यादा बुवाई की है. मेंथा के रबके की बात करें तो इस साल इसमें 2018 की तुलना में 20-25% अधिक रहने का अनुमान है. मेंथा ऑयल का उत्पादन इस साल 48,000-50,000 टन होने का अनुमान है. पिछले साल यह 33,000-35,000 टन के बीच रहा था.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र उत्तर प्रदेश है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है.