/financial-express-hindi/media/post_banners/8q8m9962PqMT87IR2Oqc.jpg)
हाजिर बाजार में भाव 1404 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बने हुए हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Psra6FZOE22nxhOCn9Ox.jpg)
Mentha Oil Price Today Latest News: हाजिर बाजार में मांग कम रहने से मेंथा ऑयल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है. मंगलवार को MCX पर मेंथा ऑयल में कारोबार की शुरुआत मामूली रिकवरी के साथ 1,280 रुपये प्रति किलो पर हुई. पिछले कारोबारी सत्र भाव गिरावट के साथ 1277.3 रुपये पर बंद हुआ था. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल मेंथा का रकबा अधिक रहने से उत्पादन अधिक रहेगा और कीमतों पर कमोबेश दबाव रहेगा. हालांकि, निर्यात डिमांड सुधरने की उम्मीद है. संभल हाजिर बाजार में भाव 1404 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बने हुए हैं.
कमोडिटी रिसर्च फर्म केडिया कमोडिटी के अनुसार, मेंथा ऑयल की आवक कम रहने के साथ-साथ मांग भी कम है. यूपी जैसे मेंथा के बड़े उत्पादक राज्यों से आवक कम है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया बताते हैं, इस साल किसानों ने मेंथा की बुवाई अधिक की है. इसकी वजह पिछले साल किसानों को अच्छी कीमत मिलना है. ऐसे में पैदावार अधिक रहने से कीमतों पर दबाव बना रहेगा.
कारोबार की स्ट्रैटजी!
केडिया के अनुसार, मंगलवार को कारोबार के दौरान मेंथा ऑयल को 1254.5 रुपये पर सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है. नीचे यह 1231.6 का स्तर दिखा सकता है. ऊपरी स्तर पर यदि यह 1296.2 का लेवल तोड़ता है तो 1315 रुपये का स्तर दिखा सकता है. मौजूदा दौर में निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. वहीं, सर्दी की छुट्टियों का असर भी डिमांड पर पड़ रहा है.
केडिया के अनुसार, निर्यात की मांग बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में आने वाले दिनों में भाव में रिकवरी की उम्मीद है. घरेलू बाजार में मांग कम रहने का दबाव है. मांग कम रहने की एक अहम वजह बिहार में पान मसाला पर पूर्ण पाबंदी भी है. दरअसल, इस इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर मेंथा का इस्तेमाल होता है.
बता दें, मेंथा ऑयल का उत्पादन इस साल 48,000-50,000 टन होने का अनुमान है. पिछले साल यह 33,000-35,000 टन के बीच रहा था. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है.