/financial-express-hindi/media/post_banners/HTyojH9CVDrb16lzL9kJ.jpg)
Mentha Oil Price Today, Mentha Oil Rate in India: बुधवार को मेंथा में तेजी है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/e3U5Gs0IUJr2A4PPuweg.jpg)
Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल सितंबर वायदा में मंगलवार को मुनाफा वसूली देखने को मिली. मंगलवार को मेंथा करीब 0.75 फीसदी कमजोर होकर 1007.3 रुपये प्रति किलो के भाव पर सेटल हुआ. वहीं बुधवार को मेंथा करीब 10 रुपये मजबूत होकर 1017 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसके पहले सोमवार को मेंथा करीब 0.95 फीसदी कमजोर होकर 1014.9 रुपये के भाव पर सेटल हुआ था.
एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले दिनों में मेंथा में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है, जिसके बाद रह रहकर मुनाफा वसूली भी आ रही है. हालांकि आगे अभी कीमतों को और सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. उनका कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद से धीरे धीरे इंडस्ट्रीज में काम धंधों में तेजी आ रही है, जिससे मेंथा की हाजिर बाजार में मांग बढ़ सकती है. मेंथा का इस्तेमाल फार्मा और एफएमसीजी कंपनियों में ज्यादा किया जाता है. दूसरी ओर किसानों की इस सीजन में ज्यादातर पैदावार अब बाजार में पहुंच चुकी है, जिससे कुछ शॉर्टेज हो सकती है.
पिछले दिनों मेंथा की कैसी रही चाल
मंगलवार को मेंथा करीब 0.75 फीसदी कमजोर होकर 1007.3 रुपये प्रति किलो के भाव पर सेटल हुआ. सोमवार को मेंथा करीब 0.95 फीसदी कमजोर होकर 1014.9 रुपये के भाव पर सेटल हुआ. शुक्रवार को मेंथा करीब 0.7 फीसदी तेजी के साथ 1014.7 रुपये प्रति किलो पर सेटल हुआ था. गुरूवार को मेंथा 0.3 फीसदी मजबूती के साथ 1007.6 रुपये प्रति किलो पर सेटल हुआ. बुधवार को मेंथा 0.24 फीसदी मजबूती के साथ 1004.6 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था. मंगलवार को मेंथा 1.89 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 1002.2 रुपये प्रति किलो के भाव पर सेटल हुआ था.
मेंथा में कैसे करें ट्रेडिंग
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो मेंथा को 999.7 रुपये पर सपोर्ट है. अगर यह लेवल ब्रेक होता है तो मेंथा 992.1 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ सकता है. वहीं उपर की ओर मेंथा में 1016.2 रुपये पर रेजिस्टेंस था. यह भाव आज टूट गया है. ऐसे में मेंथा 1025.1 रुपये का भाव देख सकता है. फिलहाल मौजूदा स्तर से मेंथा में गिरावट आए तो खरीदने की सलाह है. अगले कुछ दिनों में मेंथा 1050 का स्तर दिखा सकता है.
मेंथा का इंडस्ट्रियल इस्तेमाल
मेंथा ऑयल का इस्तेमाल फार्मा इंडस्ट्री, कास्मेटिक इंडस्ट्री, एफएमसीजी सेक्टर के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है.
पिछले सीजन में मेंथा ऑयल का उत्पादन काफी ज्यादा रहा था. बाजार सूत्रों के अनुसार इस साल पैदावार 40 फीसदी ज्यादा रहकर 52,000-56,000 टन के बीच रह सकती है. इस वजह से मेंथा की उपलब्धता बहुत ज्यादा रही और कीमतों में ज्यादा तेजी नहीं आ सकी. देश में पैदा होने वाला लगभग 75 फीसदी मेंथा ऑयल का निर्यात किया जाता है. इसलिए घरेलू से ज्यादा विदेशी मांग कीमतों को तय करने में बड़ी भूमिका निभाती है.