/financial-express-hindi/media/post_banners/Z3GKSqGoKpM6N9RBRnZs.jpg)
मेंथा ऑयल का हाजिर भाव 1417.20 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/W842AkWLjeHVkPf1Ae1m.jpg)
Mentha Oil Price Today Latest News: मेंथा ऑयल में डिमांड सीजन की शुरू होने से खरीदारी देखी जा रही है. एमसीएक्स पर वायदा कारोबार शुक्रवार को 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 1300 रुपये प्रति किलो पर कारोबार शुरू हुआ. इससे पहले, गुरुवार को कारोबारी सत्र में भी मेंथा ऑयल 0.84 फीसदी की तेजी लेकर 1298.1 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. हाजिर बाजार की बात करें तो वहां भी कीमतों में तेजी देखी जा रही है. मेंथा ऑयल का हाजिर भाव 1417.20 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया.
एक्सपर्ट का कहना है कि डिमांड सीजन की शुरुआत हो गई है. इससे निचले स्तर यानी लो लेवल पर खरीदारी हो रही है, जिसके चलते कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. वायदा के साथ-साथ हाजिर बाजार में भाव में रिकवरी आ रही है.
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स (CIMAP) के आंकड़ों के अनुसार, मेंथा का बुवाई इस साल किसानों ने जमकर की है. बुवाई रकबा करीब 3 लाख हेक्टेअर तक पहुंच चुका है. पिछला सीजन किसानों के लिए अच्छा रहा, जिसके चलते इस साल भी किसानों ने मेंथा को अधिक तरजीह दी है. यूपी, बिहार के अलाव एमपी में भी मेंथा की बुवाई में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
Mentha Oil: कैसी रहेगी ट्रेडिंग?
एडवाइजरी फर्म केडिया कमोडिटी के अनुसार, शुक्रवार को मेंथा ऑयल का कारोबार 1275-1307 के बीच रह सकता है. मेंथा ऑयल को 1282 के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है. नीचे यह 1275 का स्तर दिखा सकता है. कारोबारी सत्र में यदि मेंथा ऑयल 1298 के लेवल तोड़ता है तो यह 1307 रुपये का स्तर दिखा सकता है.
ग्लोबल मार्केट से डिमांड बढ़ने की उम्मीद
मेंथा ऑयल के लिए डिमांड सीजन की शुरुआत हो गई है. ग्लोबल मार्केट में डिमांड आने से एक्सपोर्ट में इजाफा होने की संभावना है. एक्सपोर्ट डिमांड बढ़ने के चलते पिछले साल के मुकाबले स्टॉक में कमी आ सकती है.
बता दें, भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल का उत्पादन इस साल 48,000-50,000 टन होने का अनुमान है. पिछले साल यह 33,000-35,000 टन के बीच रहा था.