scorecardresearch

Mentha Oil Rate Today: मेंथा ऑयल 950 के पार, 1 से 2 दिन में ऐसे बनाएं मुनाफे की रणनीति

Mentha Oil Price Today, Mentha Oil Rate in India: बुधवार को मेंथा में तेजी है.

Mentha Oil Price Today, Mentha Oil Rate in India: बुधवार को मेंथा में तेजी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mentha oil

Mentha Oil Price Today, Mentha Oil Rate in India: बुधवार को मेंथा में तेजी है.

Mentha Oil Rate Today: मेंथा आयल में भारी गिरावट के बाद अब फिर खरीददारी देखने को मिल रही है. मंगलवार के कारोबार में मेंथा करीब 0.88 फीसदी मजबूत होकर 943त्र8 रुपसे प्रति किलो के भाव पर सेटल हुआ. वहीं, आज भी इसमें तेजी जारी है. बुधवार को मेंथा में करीब 7 रुपये की तेजी है और यह 950 के पार निकल गया है. इसके पहले सोमवार को मेंथा में 1.2 फीसदी गिरावट रही और यह 935.6 रुपये के भाव पर सेटल हुआ था. एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल मेंथा में अचछी खासी गिरावट आ चुकी है. आज की तेजी निचले स्तरों से खरीददारी के बाद आई है. अगले एक दो दिन यह तेजी कायम दिख सकती है.

ब्रोकरेज फर्म केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि अनलॉक में कंपनियों का काम पटरी पर लौट रहा है. जिससे रह रहकर मेंथा में डिमांड आ रही है. लेकिन अभी ओवरआल सेंटीमें कमजोर रहने की वजह से निवेशक सतर्क है. यही वजह है कि तेजी आने पर मुनाफा वसूली देखने को मिल जा रही है. आने वाले दिनों में जब सर्दियां बढ़ने लगेंगी तो डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि अगले साल से ही मेंथा के सेंटीमेंट सुधरने की उम्मीद की जा सकती है. उनका कहना है कि अगले एक दो दिनों में कुछ प्रॉफिट बन सकता है. लेकिन ज्यादा तेजी नहीं आने वाली.

कैसे कमाएं मुनाफा

Advertisment

केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो मेंथा आयल के लिए 931.6 रुपये पर सपोर्ट है. यह लेवल टूटता है तो मेंथा 919.3 रुपये और यह भाव भी ब्रेक होने पर 912.6 रुपये तक कमजोर हो सकता है. वहीं उपर की ओर मेंथा के लिए रेजिस्टेंस लेवल 951 रुपये है. यह भाव ब्रेक होता है तो पहले मेंथा 957.3 और फिर 969.6 रुपये का भाव देख सकता है. फिलहाल इसमें कुछ गिरावट आए तो अगले एक से दो दिनों के लिए 960 से 965 रुपये का लक्ष्य बनाकर खरीददारी की जा सकती है.

मेंथा का कहां कहां होता है इस्तेमाल

मेंथा ऑयल का इस्तेमाल फार्मा इंडस्ट्री, कास्मेटिक इंडस्ट्री, एफएमसीजी सेक्टर के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा ऑयल उत्पादक और निर्यातक है. मेंथा ऑयल की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में होती है. देश में होने वाले कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है.

पिछले सीजन में मेंथा ऑयल का उत्पादन काफी ज्यादा रहा था. बाजार सूत्रों के अनुसार इस साल पैदावार 40 फीसदी ज्यादा रहकर 52,000-56,000 टन के बीच रह सकती है. इस वजह से मेंथा की उपलब्धता बहुत ज्यादा रही और कीमतों में ज्यादा तेजी नहीं आ सकी. देश में पैदा होने वाला लगभग 75 फीसदी मेंथा ऑयल का निर्यात किया जाता है. इसलिए घरेलू से ज्यादा विदेशी मांग कीमतों को तय करने में बड़ी भूमिका निभाती है.