scorecardresearch

JioMart on WhatsApp: अब व्हाट्सएप पर ऑर्डर कर सकेंगे किराने का सामान, टेक दिग्गज Meta और जियो ने मिलाया हाथ

JioMart on WhatsApp: कस्टमर्स व्हाट्सएप पर JioMart नंबर +917977079770 पर 'Hi' भेजकर व्हाट्सएप के जरिए खरीदारी शुरू कर सकते हैं.

JioMart on WhatsApp: कस्टमर्स व्हाट्सएप पर JioMart नंबर +917977079770 पर 'Hi' भेजकर व्हाट्सएप के जरिए खरीदारी शुरू कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JioMart on WhatsApp

रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के ग्राहक अब WhatsApp पर किराने का सामान ऑर्डर कर सकेंगे.

JioMart on WhatsApp: रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के ग्राहक अब WhatsApp पर किराने का सामान ऑर्डर कर सकेंगे. दरअसल, टेक दिग्गज मेटा (Meta) और Jio प्लेटफॉर्म ने पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर JioMart को लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है. इस संबंध में जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट के अनुसार, व्हॉट्सएप पर जियोमार्ट ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को जियोमार्ट की किराने की सूची से जोड़ेगा. ग्राहक इस सूची से वस्तुओं को ‘कार्ट’ में डालकर पेमेंट कर सामान खरीद सकते हैं. कस्टमर्स व्हाट्सएप पर JioMart नंबर +917977079770 पर 'Hi' भेजकर व्हाट्सएप के जरिए खरीदारी शुरू कर सकते हैं.

Prasol Chemicals IPO: केमिकल बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, 800 करोड़ रुपये जुटाने का है इरादा

WhatsApp के ज़रिए दे सकेंगे ऑर्डर

Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की बैठक में ईशा अंबानी ने व्हॉट्सएप का उपयोग करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर देने और भुगतान करने पर एक प्रेजेंटेशन दी. मूल रूप से ब्राउज़ करने, कार्ट में आइटम जोड़ने और व्हाट्सएप चैट को छोड़े बिना खरीदारी को पूरा करने के लिए भुगतान करने में सक्षम करेगा. यह पहल भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने और लोगों व व्यवसायों को नए तरीकों से जुड़ने और देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का हिस्सा है.

Reliance Industries AGM 2022: RIL पेट्रोरसायन, कपड़ा कारोबार में 75,000 करोड़ करेगी निवेश, 5G पर खर्च होगा 2 लाख करोड़, AGM की बड़ी बातें

Mark Zuckerberg का बयान

Meta के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में जियोमार्ट के साथ अपनी पार्टनरशिप शुरू करने के लिए उत्साहित हूं. यह व्हॉट्सएप पर हमारा पहला ‘एंड-टू-एंड शॉपिंग’ एक्सपीरियंस है. इससे लोग अब चैट में सीधे जियोमार्ट से किराना सामान का ऑर्डर कर सकते हैं.’’ वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘हमारा विजन भारत को दुनिया के लीडिंग डिजिटल सोसाइटी के रूप में आगे बढ़ाना है.’’

(इनपुट-पीटीआई)

Technology News Whatsapp Technology Reliance Jio Meta