scorecardresearch

MG Motor India ला रही है अपना NFT, ऐसा करने वाली देश की पहली कार कंपनी

MG Motor India के NFT कलेक्शन की बिक्री 28 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी.

MG Motor India के NFT कलेक्शन की बिक्री 28 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी.

author-image
FE Online
New Update
MG Motor India’s NFTs launched: Sale begins from December 28

MG मोटर इंडिया (MG Motor India) ने Non-fungible token यानी NFT लॉन्च करने का ऐलान किया है.

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने Non-fungible token यानी NFT लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, MG मोटर इंडिया NFT लॉन्च करने वाली देश की पहली कार कंपनी बन गई है. MG मोटर इंडिया के NFT कलेक्शन की बिक्री 28 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी. कलेक्शन के हिस्से के रूप में डिजिटल क्रिएटिव की कुल 1,111 यूनिट्स बेची जाएंगी. इसे KoineArth के NgageN प्लेटफॉर्म के ज़रिए बेचा जाएगा.

जब से कंपनी ने भारतीय बाजार में काम शुरू किया है, यह अपने भविष्य के लिए चार प्रमुख चीजों पर फोकस कर रही है – डायवर्सिटी, कम्यूनिटी, एक्सपीरियंस और इनोवेशन. NFT की शुरूआत भी इन्हीं मान्यताओं पर आधारित है. हालांकि, एनएफटी को चार "C" सेगमेंट्स में बांटने की योजना है. ये चार सेगमेंट हैं- कोलैबरेटिव आर्ट, कम्यूनिटी और डायवर्सिटी, कलैक्टेबल्स, और कार-एज-ए-प्लेटफ़ॉर्म (CaaP).

Advertisment

कीमतों में बदलाव के बाद Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Apple TV+ में कौन है सबसे सस्ता, जानें पूरी डिटेल

कार ब्रांड की ओर से पहली बार एनएफटी के लॉन्च किए जाने पर, एमजी मोटर इंडिया के गौरव गुप्ता ने कहा, "एक ऑटो-टेक ब्रांड के रूप में, इनोवेशन हमेशा से MG के लिए प्रेरणा देने वाला रहा है. हम एनएफटी में अपनी शुरुआत KoineArth के साथ मिलकर कर रहे हैं. इसकी पहली बिक्री से होने वाली आय का इस्तेमाल MG SEWA के तहत कम्यूनिटी सर्विस में किया जाएगा. KoineArth के फाउंडर प्रफुल चंद्रा ने कहा, “MG मोटर के साथ उनके पहले NFT लॉन्च से जुड़ना हमारे लिए एक रोमांचक पल है. MG के साथ हमारा कलेक्शन INR-बेस्ड और GST- कंप्लायंट होगा, जिसमें ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले खरीदारों के लिए ऑथेंटिकेशन का एक यूनिक सर्टिफिकेट भी होगा.”

Moto G51 5G की भारत में बिक्री आज से शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत समेत अन्य खूबियां

NFT क्या है?

NFT या Non-fungible token एक यूनिक आइडेंटिफायर ( Idendifier) है, जो किसी डिजिटल वस्तु के मालिकाना को क्रिप्टोग्राफिकली असाइन और साबित कर सकता है. डिजिटल आर्टवर्क के NFT लाखों डॉलर में बिके हैं . मोटे तौर पर NFT एक डिजिटल एसेट है जो किसी यूनिक फिजिकल या डिजिटल आइटम के मालिकाना को लिंक करता है. यह एसेट कोई पेंटिंग, रियल एस्टेट, म्यूजिक या वीडियो हो सकता है. एक तरह से कहें तो ये आज के जमाने की संग्रहणीय चीजें हैं. ये ऑनलाइन बेची या खरीदी जा सकती हैं . NFT बड़े ही सुरक्षित तरीके से ब्लॉकचेन पर रिकार्ड हो जाता है. यही टेक्नोलॉजी क्रिप्टोकरेंसी में भी इस्तेमाल होती है. इसका मतलब है कि अगर कोई पेंटिंग NFT है तो यह अपने आप में अकेली होगी. यह टेक्नोलॉजी इसकी नकल को मुश्किल बना देगी. असली पेंटिंग में छेड़छाड़ नहीं हो पाएगी.

(Article: Mohit Bhardwaj)

Auto Industry