/financial-express-hindi/media/post_banners/Dx1SYaTnTgIVxHNMxCmp.jpg)
आपको बता दें कि Microsoft ने GitHub के अधिग्रहण की जून में घोषणा की थी. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ffq3X1yiO07CxsIKD2vz.jpg)
Microsoft ने GitHub का 7.5 अरब डॉलर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जो कि एक प्रमुख सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म है. Microsoft ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि Xamarin (जिसका माइक्रोसॉफ्ट ने 2016 में अधिग्रहण किया था) के CEO नेट फ्राइडमैन गिटहब के CEO का पद संभालेंगे.
Microsoft ने GitHub के अधिग्रहण की जून में घोषणा की थी.
फ्राइडमैन ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि गिटहब एक इंडिपेंडेंट कम्यूनिटी प्लेटफार्म और बिजनेस के रूप में काम करता रहेगा ताकि डेवलपर्स अपनी परियोजनाओं के लिए अपनी पसंद के प्रोग्रामिंग लैग्वेजेज, टूल्स और ऑपरेटिंग सिस्टम्स का प्रयोग कर सकें और अपने कोड की किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम, किसी भी क्लाउड और किसी भी डिवाइस पर तैनाती कर सकें.
फ्राइडमैन ने कहा, "इसका मतलब है कि GitHub डेवलपर-फर्स्ट मूल्यों को बरकरार रखेगा. हम हमेशा डेवलपरों को उनकी पसंद के किसी भी लैंग्वेज, लाइसेंस, टूल, प्लेटफार्म, या क्लाउड चुनने के लिए हमेशा समर्थन करते रहेंगे."
नए सीईओ ने कहा कि आनेवाले दिनों में GitHub कोर सिनेरियो में सुधार पर फोकस करेगा, जिसमें सर्च, नोटिफिकेशंस, इश्यूज/प्रोजेक्ट्स, और इसका मोबाइल एक्सपीरिएंस शामिल है.