scorecardresearch

बिल गेट्स फिर दुनिया के सबसे अमीर, देखें इस साल जेफ बेजोस से कैसे निकलते गए आगे

पिछले दो सालों से अधिक समय से इस पोजिशन पर जेफ बेजोस का कब्जा था.

पिछले दो सालों से अधिक समय से इस पोजिशन पर जेफ बेजोस का कब्जा था.

author-image
Bloomberg
एडिट
New Update
microsoft's co-founder Bill Gates tops amazon inc's Jeff Bezos, regains world’s richest person position

microsoft's co-founder Bill Gates tops amazon inc's Jeff Bezos, regains world’s richest person position

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) शुक्रवार को एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. 110 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ उन्होंने अमेजन इंक के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ दिया. ​पिछले दो सालों से अधिक समय से इस पोजिशन पर जेफ बेजोस का कब्जा था. ऐसा माना जा रहा है कि गेट्स द्वारा एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की पोजिशन हासिल करने के पीछे के कारणों में एक बड़ा कारण पेंटागन द्वारा 25 अक्टूबर को लिया गया फैसला हो सकता है.

दरअसल पेंटागन ने 10 अरब डॉलर का क्लाउड कंप्यूटिंग कॉन्ट्रैक्ट अमेजन को न देकर माइक्रोसॉफ्ट को देने का फैसला किया है. ब्लूमबर्ग बिलियेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस फैसले के बाद माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 4 फीसदी चढ़ गए और बिल गेट्स की संपत्ति 110 अरब डॉलर पर जा पहुंची. वहीं दूसरी ओर अमेजन के शेयर पेंटागन के एलान के बाद लगभग 2 फीसदी गिर गए और जेफ बेजोस की संपत्ति 108.7 अरब डॉलर पर आ गई.

Advertisment

बिल गेट्स की दौलत बढ़ी, बेजोस की घटी

बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में इस साल खासा इजाफा हो चुका है. इस तरह उनकी दौलत इस साल 1950 करोड़ डॉलर बढ़कर 11,000 करोड़ डॉलर के करीब हो गई है. दूसरी ओर जेब बेजोस की दौलत इस साल 1620 करोड़ डॉलर घटकर 10,900 करोड़ डॉलर रह गई है. बता दें कि बेजोस ने साल 2018 के अक्टूबर में गेट्स को पीछे कर अमीरों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए थे. वे तब से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए थे.

पिछले माह इंट्राडे बेसिस पर निकले थे आगे

पिछले माह इंट्राडे बेसिस पर गेट्स ने जेफ बेजोस को पीछे छोड़ा था, जब अमेजन का मुनाफा दो साल में पहली बार गिरा था. हालांकि अमेजन के शेयरों ने इस नुकसान को संभाल लिया था. ब्लूमबर्ग इंडेक्स 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति को ट्रैक करता है और हर कारोबारी दिन पर अमेरिकी मार्केट बंद होने के बाद अपडेट होता है. बिल गेट्स और जेफ बेजोस के बाद यूरोप के बर्नाड अरनॉल्ट 102.7 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बिल गेट्स ने माना- भारतीय अर्थव्यवस्था में है दम, उम्दा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिए ये सुझाव

इस साल माइक्रोसॉफ्ट ने दर्ज की 48 फीसदी की ग्रोथ

इस साल माइक्रोसॉफ्ट ने 48 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है, जिससे बिल गेट्स की हिस्सेदारी की वैल्यू 1 फीसदी बढ़ी है. गेट्स की बाकी की संपत्ति शेयर बिक्री और निवेशों से आती है. जेफ बेजोस का अगर उनकी पत्नी मैकेंजी से तलाक न हुआ होता तो उनकी संपत्ति अभी बिल गेट्स से कहीं ज्यादा होती. जनवरी में जेफ और मैकेंजी ने तलाक ले लिया था और जुलाई में मैकेंजी को बेजोस की अमेजन में हिस्सेदारी का एक तिहाई मिला था.