scorecardresearch

1 महीने में बाजार से मिलेगा 9%-18% तक रिटर्न! इन 5 शेयरों में ब्रेकआउट के बाद आ सकती है जोरदार तेजी

कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है.

कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
1 महीने में बाजार से मिलेगा 9%-18% तक रिटर्न! इन 5 शेयरों में ब्रेकआउट के बाद आ सकती है जोरदार तेजी

एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. (pexels)

Short Term Stock Tips: शेयर बाजार में सेलिंग प्रेशर जारी है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो बिकवाली आ जा रही है. इस साल निवेशकों का पैसा लगाजार बाजार में डूबा है. ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें MindTree, Cummins India, Olectra Greentech, Dabur India, Kajaria Ceramics जैसे शेयर शामिल हैं.

MindTree Limited

CMP: 3177 रुपये
Buy Range: 3130-3070 रुपये
Stop loss: 2935 रुपये
Upside: 9% –14%

Advertisment

डेली चार्ट पर शेयर ने 3000 के लेवल पर सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर ने मलटीपल रेजिस्टेंस जोन 3100-3150 को भी क्लोजिंग बेसिस पर पार किया है. शेयर अपने 20 और 50 डे SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश मोमेंटम है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 3380-3535 का लेवल दिखा सकता है.

Cummins India Limited

CMP: 1200 रुपये
Buy Range: 1170-1148 रुपये
Stop loss: 1084 रुपये
Upside: 11%-15%

वीकली और मंथली टाइफ्रेम पर शेयर ने 1140 रुपये के लेवल पर मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर कुछ दिनों में 1285-1330 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Olectra Greentech

CMP: 648 रुपये
Buy Range: 645-633 रुपये
Stop loss: 597 रुपये
Upside: 13%–18%

पिछले 5 महीने के दौरान शेयर टूटकर अपने मल्टीपल सपोर्ट जोन 550-530 के करीब आ गया है. शेयर ने हाल ही में हायर टॉप एंड बॉटम बनाया है. शेयर अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेंड है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. जल्द ही यह 721-753 का लेवल दिखा सकता है.

Dabur India Limited

CMP: 576 रुपये
Buy Range: 568-558 रुपये
Stop loss: 538 रुपये
Upside: 9%–11%

डेली चार्ट पर शेयर ने डाउन स्लोपिंग ट्रेंड लाइन का क्लोजिंग बेसिस पर 540 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. जल्द ही यह 613-627 का लेवल दिखा सकता है.

Kajaria Ceramics

CMP: 1125 रुपये
Buy Range: 1115-1093 रुपये
Stop loss: 1040 रुपये
Upside: 10% –13%

वीकली चार्ट पर शेयर ने अपना मल्टीपल रेजिस्टेंस लेवल 1100 का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. यह बॉइंग मोमेंटम 20, 50 और 100 डे SMA सपोर्ट जोन से दिखा है, जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. जल्द ही यह 1210-1250 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Tips Dabur Stock Market Investment Mindtree