scorecardresearch

Stocks in News: Infosys, Mindtree, HDFC, Tata Power समेत एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 14 जुलाई 2022 के कारोबार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 14 जुलाई 2022 के कारोबार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Infosys, Mindtree, HDFC, Tata Power समेत एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Mindtree, Infosys, Sanofi India, HDFC, Tata Power, Hindustan Zinc, Tata Metaliks, NHPC, JSW Energy, ACC, L&T Infotech, Tata Elxsi, Angel One, Bombay Burmah Trading Corporation, Butterfly Gandhimathi Appliances, GTPL Hathway, Shakti Pumps और Tata Steel Long Products जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं कुछ को फंड रेज करने की. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.

ACC सहित इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

आज यानी 14 जुलाई को ACC अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा आज जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें L&T Infotech, Tata Elxsi, Angel One, Bombay Burmah Trading Corporation, Butterfly Gandhimathi Appliances, GTPL Hathway, Shakti Pumps (India) और Tata Steel Long Products शामिल हैं.

Mindtree

Advertisment

Mindtree का मुनाफा Q1FY23 में सालाना आधार पर 37.3 फीसदी बढ़कर 471.6 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं रेवेन्यू में सालाना आधार पर 36.2 फीसदी ग्रोथ रही और यह 3121.1 करोड़ रुपये हो गया. आर्डरबुक 57 करोड़ डॉलर रहा जो हाइएस्ट है.

Infosys

Infosys ने जानकारी दी है कि कंपनी एक कैश डील में डेनमार्क स्थित बेस लाइफ साइंस का लगभग 110 मिलियन यूरो (875 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी. इस अधिग्रहण से लाइफ सांइस के क्षेत्र में कंपनी की विशेषज्ञता और मजबूत होगी.

Sanofi India

Sanofi India ने कहा है कि 26 जुलाई को निदेशक मंडल 31 दिसंबर 2022 को समाप्त वर्ष के लिए वन टाइम स्पेशल इंटरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार करेगा. इंटरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि 8 अगस्त तय की गई है.

HDFC

HDFC 5000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शुक्रवार को निजी प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड जारी करेगा. सिक्योर्ड रीडीमेबल नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) पर ब्याज दर 7.77 फीसदी होगा, जो सालाना देय होगा. इसकी अवधि 4 साल 11 महीने और 10 दिनों की होगी.

Tata Power Company

Tata Power ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी टीपी सौर्या को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 'लेटर ऑफ अवार्ड' मिला है. कंपनी कर्नाटक में SECI के लिए 600 मेगावाट की हाइब्रिड (पवन और सौर) बिजली परियोजना स्थापित करेगी. परियोजना PPA एग्जीक्यूशन डेट से 24 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी.

Hindustan Zinc

Hindustan Zinc ने कहा है कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर 21 रुपये के इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है, जो 8,873.17 करोड़ रुपये है. इंटरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 21 जुलाई है.

Nhpc Infosys Tata Power Mindtree Hdfc Acc Hindustan Zinc Stocks In Focus