scorecardresearch

मजबूत नतीजों के बाद भी MindTree में 4% गिरावट, Buy, Sell या Hold, शेयर में क्या करें निवेशक?

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
मजबूत नतीजों के बाद भी MindTree में 4% गिरावट, Buy, Sell या Hold, शेयर में क्या करें निवेशक?

आज के कारोबार में आईटी शेयर MindTree में गिरावट नजर आ रही है. (File)

MindTree Stock Price: आज के कारोबार में आईटी शेयर MindTree में गिरावट नजर आ रही है. आज के कारोबार में MindTree 5 फीसदी टूटकर 2,780 के लेवल तक कमजोर हुआ है. जबकि बुधवार को शेयर 2901 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 472 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन कंपनी का PAT तिमाही आधार पर 0.3 फीसदी कमजोर हुआ है. कंपनी का रेवेन्यू सलाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 3121 करोड़ रहा है. तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 7.7 फीसदी ग्रोथ रही. तिमाही नतीजे के बाद शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस की राय मिली जुली रही है.

Yes Securities

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने MindTree के शेयर पर ADD रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3432 रुपये दिया है. करंट प्राइस 2901 रुपये के लिहाज से इसमें 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे मजबूत रहे हैं. रेवेन्यू और EBIT मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा है. डील बुक आल टाइम हाई पर है. आगे मजबूत रेवेन्यू हासिल होने का अनुमान है. एट्रिशन हाई है, लेकिन आगे मॉडरेट होने की उम्मीद है.

Advertisment

HAL: डिफेंस सेक्टर का दमदार स्टॉक दे सकता है 50% रिटर्न, बाजार की गिरावट में भी कराई मोटी कमाई

एमके ग्लोबल

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने MindTree के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3400 रुपये दिया है. ब्रोकरेज ने FY23E, FY24E, FY25E के लिए EPS के अनुमान में -0.1 फीसदी, 0.3 फीसदी और 0.4 फीसदी बढ़ोतरी की है. रखा है.

ICICI Securities

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने MindTree के शेयर पर HOLD रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2969 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का प्रदर्शन हर फ्रंट पर मजबूत रहा है. लगातार 6 तिमाही से QoQ CC ग्रोथ 5 फीसदी से ज्यादा है. मार्जिन उम्मीद से बेहतर है. कंपनी को तिमाही आधार पर रिकॉर्ड डील हासिल हुई है. हायरिंग रेट हाई है.

मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने MindTree के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3020 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का फोकस रेवेन्यू बढ़ाने पर है. मजबूत डील हासिल होने का फासदा भी कंपनी को मिलेगा. शेयर अभी 20x FY24 EPS पर ट्रेड कर रहा है. इस वैल्युएशन को देखते हुए शेयर में तेजी लिमिटेड दिख रही है.

ग्लोबल ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस UBS ने MindTree के शेयर पर 'sell' रेटिंग दी है और 2700 रुपये का टारगेट दिया है. मॉर्गन स्टैनले ने 'equal-weight' रेटिंग देते हुए 4450 रुपये का टारगेट इिया है. Nomura ने शेयर पर 'Neutral' रेटिंग दी है और टारगेट 2910 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने 'underperform' रेटिंग देते हुए 2490 रुपये का लक्ष्य दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Investment Mindtree