scorecardresearch

Mindtree: 5 साल में 760% रिटर्न देने वाले IT शेयर पर ब्रोकरेज हुए 'Neutral', घटा दिया टारगेट प्राइस, आपके पोर्टफोलियो में है?

Mindtree के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की मिक्स्ड प्रतिक्रिया है. ज्यादातर शेयर को लेकर न्यूट्रल नजर आ रहे हैं.

Mindtree के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की मिक्स्ड प्रतिक्रिया है. ज्यादातर शेयर को लेकर न्यूट्रल नजर आ रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mindtree: 5 साल में 760% रिटर्न देने वाले IT शेयर पर ब्रोकरेज हुए 'Neutral', घटा दिया टारगेट प्राइस, आपके पोर्टफोलियो में है?

आईटी सर्विसेज कंपनी Mindtree के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. (File)

Mindtree Stock Price: मिडकैप सेग्मेंट की आईटी सर्विसेज कंपनी Mindtree के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर करीब 2.5 फीसदी कमजोर होकर 3857 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि सोमवार को यह 3958 रुपये पर बंद हुआ था. सोमवार को कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा है. हालांकि कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की मिक्स्ड प्रतिक्रिया है. ज्यादातर शेयर को लेकर न्यूट्रल नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे मजबूत डिमांड एन्वायरमेंट जारी रहने का फायदा मिलेगा. लेकिन अभी फिलहाल शेयर में अपसाइड की गुंजाइश बहुत कम है.

शेयर में लिमिटेड अपसाइड की गुंजाइश

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 4230 रुपये का दिया है. जबकि शेयर सोमवार को 3961 रुपये पर बंद हुआ था. यानी इसमें 7 फीसदी अपसाइड की गुंजाइश है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Mindtree को नियर टर्म में मजबूत डिमांड एन्वायरमेंट का सपोर्ट मिलेगा. हालांकि कस्टमर्स की निगाहें लंबी अवधि में ट्रांसफॉर्मेशनल इनिशिएटिव पर रहेंगी. कंपनी पर सप्लाई साइड चुनौतियों की वजह से कास्ट प्रेशर दिख रहा है, लेकिन कंपनी का आगे ग्रोथ पर फोकस है. मैनेजमेंट इस बात को लेकर आश्वस्त है कि स्ट्रक्चरल बेसिस पर 20% EBITDA बना रहेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि अभी शेयर 28x FY24E EPS पर ट्रेड कर रहा है और यहां से लिमिटेड अपसाइड की ही गुंजाइश है.

Advertisment

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस का व्यू

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने Mindtree के शेयर में न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 4320 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा है. जबकि गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट 3825 रुपये से घटाकर 3744 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का मार्च तिमाही में मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा है. ब्रोकरेज ने आगे डिमांड आउटलुक मजबूत रहने की उम्मीद जताई है. कंपनी के लिए FY23 में 23 फीसदी और FY24 में 13 फीसदी आय ग्रोथ का अनुमान जताया है. मॉर्गन स्टैनले ने शेयर पर इक्वलवेट रेटिंग दी है और टारगेट 5100 रुपये से घटाकर 4450 रुपये कर दिया है.

निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक

Mindtree का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में शेयर ने 760 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है और इसका भाव 450 रुपये से बढ़कर 3961 रुपये पर पहुंच गया. वहीं 1 साल में शेयर का रिटर्न 86 फीसदी रहा है. हालांकि इस साल अबतक शेयर 20 फीसदी कमजोर हो चुका है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Portfolio Mindtree Stock Market Investment Stocks In Focus