/financial-express-hindi/media/post_banners/6EvNJuMea8bZngBKMeV1.jpg)
पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी Mitsu Chem Plast अपना आईपीओ लाने जा रही है.
Mitsu Chem Plast IPO: पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी Mitsu Chem Plast अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 125 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 12,500 लाख रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा.
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा.
GST ई-बिल का बदलेगा नियम, 5 करोड़ से अधिक सालाना बिजनेस करने वाले कारोबारी आएंगे दायरे में
जानिए कंपनी के बारे में
Mitsu Chem Plast एक पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी है. यह कंपनी पॉलिमर बेस्ड मोल्डेड प्रोडक्ट्स के बनाती है. जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से कैमिकल, एग्रो- कैमिकल, फार्मास्यूटिकल्स, स्नेहक, फूड और एडिबल ऑयल जैसे इंडस्ट्री के लिए इंडस्ट्रियल पैकेजिंग में होता है. कंपनी के शेयर घरेलू स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड इस इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है.
(इनपुट-पीटीआई)