scorecardresearch

RBI के टारगेट में आई खुदरा महंगाई दर, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ अभी सुस्त

खुदरा महंगाई दर के मोर्चे पर पिछले महीने राहत रही और यह केंद्रीय बैंक आरबीआई के निर्धारित लक्ष्य के भीतर रही.

खुदरा महंगाई दर के मोर्चे पर पिछले महीने राहत रही और यह केंद्रीय बैंक आरबीआई के निर्धारित लक्ष्य के भीतर रही.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mixed bag CPI inflation eases IIP lags pre-Covid level

खाने-पीने वाली चीजों के दाम कम होने और सप्लाई चेन की दिकक्तें कम होने से जुलाई में खुदरा महंगाई दर में नरमी आई है. (Image- Reuters)

खुदरा महंगाई दर के मोर्चे पर पिछले महीने राहत रही और यह केंद्रीय बैंक आरबीआई के निर्धारित लक्ष्य के भीतर रही. पिछले महीने जुलाई में यह दर 5.59 फीसदी रही. आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने महंगाई का टारगेट 2-4 फीसदी का रखा है लेकिन इसमें 2 फीसदी का मार्जिन भी है यानी यह 6 फीसदी तक आरबीआई के टारगेट के भीतर ही है. सरकार ने गुरुवार 12 अगस्त को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए. जुलाई से पहले के दो महीनों में यह महंगाई दर आरबीआई के टारगेट से अधिक रही थी. खाने-पीने वाली चीजों के दाम कम होने और सप्लाई चेन की दिकक्तें कम होने से इसमें नरमी आई है.

वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) के आंकड़े उत्साहजनक नहीं रहे. जून के लिए जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जून 2021 में आईआईपी (इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) 13.6 फीसदी की दर से बढ़ा जोकि बेस इफेक्ट की वजह से अधिक है. पिछले साल जून 2020 में यह 16.6 फीसदी सिकुड़ गया था. आईआईपी अभी भी कोरोना से पहले के स्तर यानी जून 2019 के मुकाबले 5.2 फीसदी कम है. इससे इंडस्ट्रियल रिकवरी के अभी भी पटरी पर नहीं लौटने के संकेत मिल रहे हैं.

Advertisment

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवायजरी, टाइमिंग्स से लेकर पार्किंग की पूरी डिटेल्स यहां देखें

इंफ्लेशन घटने से आरबीआई पर दबाव होगा कम

ग्लोबल कमोडिटी प्राइस में बढ़ोतरी हो रही है और यूएस फेडरल रिजर्व ने भी इस साल के अंत तक ब्याज दरों को बढ़ाने के संकेत दिए हैं. ऐसे में इंफ्लेशन में गिरावट से आरबीआई पर दबाव कम होगा. आरबीआई महंगाई दर का अनुमान लगाकर महंगाई को इसी दायरे में रखने का अनुमान लगाता है. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि अभी भी इकोनॉमी इस स्तर तक नहीं पहुंची है, जहां आरबीआई लिक्विडिटी सपोर्ट वापस ले सके. कीमतों में नरमी से आरबीआई पर दबाव कम हुआ है लेकिन पिछले हफ्ते रेपो रेट को स्थिर रखते हुए इंफ्लेशन के अनुमान को बढ़ा दिया है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सीपीआई इंफ्लेशन को 5.7 फीसदी पर प्रोजेक्ट किया है. अगले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आरबीआई ने 5.1 फीसदी की खुदरा महंगाई दर प्रोजेक्ट किया है.

अनलॉक प्रक्रिया के चलते हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स पॉजिटिव

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ की बात करें कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल जून में 4.5 फीसदी की दर से सिकुड़ गया. हालांकि यूज-बेस्ड कैटेगरीज की सालाना आधार पर ग्रोथ दोहरे अंकों में रही. हालांकि जून 2019 के मुकाबले यह 4-62 फीसदी तक कम रहा. जून 2021 में कोरोना से पहले के स्तर के मुकाबले सबसे बुरा प्रदर्शन कैपिटल गु्डस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में रही. इक्रा के चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर के मुताबिक अनलॉक प्रक्रिया के चलते जुलाई में कोल आउटपुट, इलेक्ट्रिसिटी डिमांड, जीएसटी ई-वे बिल्स जेनेरेशन, नॉन-ऑयल मर्चंडाइज एक्सपोर्ट्स और पेट्रोल कंजम्प्शन जैसे हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स जुलाई 2019 के मुकाबले अधिक हो चुके हैं.

Cpi Rbi Iip Cpi Inflation Iip Growth