/financial-express-hindi/media/post_banners/YTPD3rhEUZJxGPQmmaAF.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में M&M, Adani Total Gas, RR Kabel, SJVN, Godrej Properties, Coal India, Cipla, Infosys, EMS, West Coast Paper Mills, Biocon, Apollo Tyres, Subex, Zydus Lifesciences, Kalpataru Projects, Nucleus Software, REC जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
M&M
देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की अच्छी मांग और ट्रैक्टर खंड में मजबूत स्थिति से कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर बीएसई में 1,636.85 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. इसके साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.03 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण डेढ़ साल से भी कम समय में दोगुना हो गया है.
Adani Total
फ्रांस की टोटलएनर्जीज एसई अडानी ग्रुप के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक नए ज्वॉइंट वेंचर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. अमेरिकी शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के गौतम अडानी की अगुवाई वाले ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी की कंपनी के साथ फ्रांस की ऊर्जा कंपनी का पहला सौदा है. दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े इस संयुक्त उद्यम में टोटल की 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी. शेष 50 फीसदी हिस्सेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी के पास होगी.
RR Kabel
बिजली के तार, स्विच, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल का शेयर बुधवार को शेयर बाजारों में अपने इश्यू प्राइस 1035 रुपये की तुलना में 16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 13.91 फीसदी बढ़त के साथ 1179 रुपये पर हुई. कारोबार के दौरान यह 17.17 फीसदी के उछाल के साथ 1,212.80 रुपये पर पहुंच गया. अंत में यह 15.61 फीसदी की बढ़त के साथ 1196.65 रुपये पर बंद हुआ.
SJVN
सरकार एसजेवीएन में 4.92 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी. इसके लिए बिक्री गुरूवार यानी आज से शुरू होगी और शुक्रवार को खत्म होगी. रिटेल निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं. सरकार अतिरिक्त बोली आने पर 2.46 फीसदी हिस्सेदारी और बेचने (ग्रीन शू विकल्प) के विकल्प सहित 4.92 फीसदी इक्विटी का विनिवेश करेगी.
Cipla
निरीक्षण के बाद, सेंट्रल आइस्लिप, न्यूयॉर्क में इन्वाजेन की विनिर्माण सुविधा को यूएस एफडीए से फॉर्म 483 में 5 निरीक्षणात्मक टिप्पणियां प्राप्त हुई हैं. कोई दोहराव या डाटा इंटेग्रिटी ऑब्जर्वेशन नहीं हैं. यूएस एफडीए ने 11-19 सितंबर के दौरान सहायक कंपनी इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स इंक की उक्त सुविधा का निरीक्षण किया है.
Infosys
देश के दूसरे सबसे बड़े आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर और नैस्डैक-लिस्टेड NVIDIA ने दुनिया भर के उद्यमों की मदद करने, जेनरेटिव एआई अनुप्रयोगों और समाधानों के साथ उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से अपने रणनीतिक सहयोग का विस्तार किया है. इंफोसिस 50,000 कर्मचारियों को NVIDIA AI तकनीक पर प्रशिक्षित करेगी.