scorecardresearch

Stock Tips: M&M;, CUB, V-Guard जैसे शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, 1 महीने में दे सकते हैं 12%-20% रिटर्न

कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट दिखा है और शॉर्ट टर्म में उनमें बुलिश मोमेंटम बना हुआ है. इनमें पैसे लगाकर 3 से 4 हफ्ते में 12 फीसदी से 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट दिखा है और शॉर्ट टर्म में उनमें बुलिश मोमेंटम बना हुआ है. इनमें पैसे लगाकर 3 से 4 हफ्ते में 12 फीसदी से 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Tips: M&M, CUB, V-Guard जैसे शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, 1 महीने में दे सकते हैं 12%-20% रिटर्न

एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. (image: pixabay)

Short Term Stock Tips: शेयर बाजार इन दिनों उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. बाजार में तेजी आ भी रही है तो यह तेजी टिक नहीं पा रही. इस साल के शुरू से ही बाजार में बिकवाली का दबाव रहा है. महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है और शॉर्ट टर्म में उनमें बुलिश मोमेंटम बना हुआ है. इनमें पैसे लगाकर 3 से 4 हफ्ते में 12 फीसदी से 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें City Union Bank, Mahindra & Mahindra, V-Guard और Elecon Engineering Company शामिल हैं.

City Union Bank

CMP: 143 रु
Buy Range: 140-136 रु
Stop loss: 131 रु
Upside: 12%–18%

वीकली चार्ट पर शेयर में इन्वर्स हेड एंड सोल्जर फॉर्मेशन ब्रेकआउट देखने को मिला है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश ट्रेंड है. डेली, वीकली और मंथली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है और शॉर्ट टर्म में शेयर 155-163 का लेवल दिखा सकता है.

Advertisment

LIC में नहीं थम रही गिरावट, नए लो पर शेयर, निवेशकों के डूब चुके हैं 1.04 लाख करोड़, अब क्या करें?

Mahindra & Mahindra

CMP: 1029 रु
Buy Range: 1020-1000 रु
Stop loss: 955 रु
Upside: 7%-12% रु

वीकली चार्ट पर शेयर ने पिछले 1 साल का कंसोलिडेसन जोन 960-730 का क्लोजिंग बेसिस पर ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश ट्रेंड है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है और शॉर्ट टर्म में शेयर 1085-1130 का लेवल दिखा सकता है.

Elecon Engineering Company

CMP: 229 रु
Buy Range: 222-216 रु
Stop loss: 207 रु
Upside: 12%–20%

वीकली चार्ट पर शेयर ने 220 के लेवल पर राउंडिंग बॉटम का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश ट्रेंड है. डेली, वीकली और मंथली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है और शॉर्ट टर्म में शेयर 245-262 का लेवल दिखा सकता है.

V-Guard Industries

CMP: 234 रु
Buy Range: 230-225 रु
Stop loss: 217 रु
Upside: 9%–14%

वीकली चार्ट पर शेयर में अपने 1 साल के मलटीपल सपोर्ट जोन 1300-1280 के लेवल से रीबाउंड देखने को मिला है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20 डे SMA के पार स्स्टेन कर रहा है जो बुलिश सेंटीमेंट है. शेयर शॉर्ट टर्म में 248-260 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Mahindra Mahindra Retail Investors Investment Tips Stock Market Investment