/financial-express-hindi/media/post_banners/lFJkVdAoJaBxFkTMiMlD.jpg)
M&M Q3 Results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने आज यानी गुरुवार को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 10 फरवरी को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 10 फरवरी को अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 13.5 फीसदी की छलांग लगाते हुए वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान 1,528 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,335 करोड़ रुपये थी.
ऑपरेशनल रेवेन्यू भी बढ़ा
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक, दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू का 15,349 करोड़ रुपये से 41 प्रतिशत बढ़कर 21,654 करोड़ रुपये हो गया.
Zomato का शेयर दे सकता है 145% रिटर्न, घाटा 5 गुना बढ़ने के बाद भी ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
बाजार को क्या थी उम्मीद?
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपने यात्री वाहनों और कृषि उपकरणों की मजबूत मांग के कारण दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर मुनाफा दर्ज किया. उद्योग के अनुमानों के अनुसार, ऑटो प्रमुख को वित्तीय वर्ष 2022 23 (Q3FY23) की तीसरी तिमाही में मजबूत मुनाफा दर्ज करने की उम्मीद थी, क्योंकि 22 नवंबर के महीनों के दौरान इसकी SUVs की रिकॉर्ड बिक्री देखी गई थी. बता दें कि EBITDA से पहले M&M की कमाई 1,803 करोड़ रुपये से 56 प्रतिशत बढ़कर 2,814 करोड़ रुपये हो गई और मार्जिन 11.7 प्रतिशत के मुकाबले 13 प्रतिशत बढ़ गया.
Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ के जरिए सोने में निवेश का ‘गोल्डेन टाइम’, 5000 रुपये से कर सकते हैं शुरूआत
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री भी बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसकी कुल बिक्री की मात्रा एक साल पहले की अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत बढ़कर 1,76,094 यूनिट्स हो गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि 26 जनवरी को एक्सयूवी400 का लॉन्च सफल रहा, जिससे यह वाहन भारत में सबसे तेज़ बुक की गई इलेक्ट्रिक SUV बन गई. कंपनी ने कहा कि एक्सयूवी400 की 13 दिनों के भीतर 15,000 से अधिक बुकिंग हुई. नतीजा जारी करने के बाद शाम 4 बजे तक बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 1,370.15 रुपये पर बोली लगा रहा था.