/financial-express-hindi/media/post_banners/ezh7ZWeVMM3G3NpVMq7S.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HDFC Bank, Mahindra & Mahindra, Tata Power, Sona BLW Precision, PNC Infratech, Kaveri Seed Company, Hatsun Agro Product, Reliance Power, PNC Infratech, Panacea Biotec, Samvardhana Motherson International, reliance capital, Vodafone Idea, Yes Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.
HDFC Bank
HDFC Bank ने बिजनेस ग्रोथ के लिए बाॉन्ड से 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर निवेशकों को बॉन्ड जारी और आवंटित किए. कूपन रेट 7.84 फीसदी है.
Mahindra & Mahindra
ग्रीन मोबिलिटी पर बुलिश घरेलू ऑटो प्रमुख Mahindra & Mahindra अगले साल की शुरुआत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल - एक्सयूवी 400 ड्राइव करेगी. कंपनी ने वैश्विक स्तर पर पांच सीटों वाले मॉडल अनवील किया, जो एक बार चार्ज करने पर 456 किमी (एआरएआई प्रमाणित) की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है. यह 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकता है.
Tata Power
टाटा ग्रुप की यूटिलिटी फर्म टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने कहा कि वह महाराष्ट्र में विराज प्रोफाइल के लिए 100 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी
Sona BLW Precision
Sona BLW Precision ने कहा कि उसने 1,00,000 ईवी ट्रैक्शन मोटर्स का उत्पादन पूरा कर लिया है. कंपनी की R&D टीम ने इन मोटर्स को इन-हाउस डिजाइन और विकसित किया है
PNC Infratech
PNC Infratech ने 1,458 करोड़ रुपये की बिड प्रोजेक्ट के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ HAM प्रोजेक्ट के लिए कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.
Kaveri Seed Company
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, और 238 प्लान एसोसिएट्स एलएलसी ने 6 सितंबर को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में एक लाख शेयर या 0.14 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.96 फीसदी से बढ़कर 5.13 फीसदी हो गई.
Hatsun Agro Product
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 6 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में अतिरिक्त 15.2 लाख शेयर या 0.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही म्यूचुअल फंड हाउस ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.6 फीसदी कर ली, जो पहले 4.9 फीसदी थी.
Reliance Power
कंपनी बोर्ड ने वीएफएसआई होल्डिंग्स को इक्विटी शेयर जारी करके 933 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 15.55 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 60 करोड़ इक्विटी शेयर और/या वारंट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.