/financial-express-hindi/media/post_banners/3Jk8mzZ3d7cvnT3pWfIO.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fMjCSosa7hx5OnwuRBiP.jpg)
कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) से हरियाणा के गुरुग्राम की कंपनियों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि शहर में MNCs, IT, BPO कंपनियों में जुलाई आखिर तक वर्क फ्रॉम होम चालू रखना पड़ सकता है. गुरुग्राम में इन्फोसिस, जेनपैक्ट, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई BPOs, MNCs और टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं. बता दें कि देश में केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई 2020 कर दिया गया है.
हालांकि गृ​ह मंत्रालय की ओर से कुछ सेक्टर्स और जगहों पर लॉकडाउन में 20 अप्रैल से ढील दी गई है. इसके दायरे में खेती, कंस्ट्रक्शन आदि समेत आईटी कंपनियां भी आ रही हैं. इसके अलावा सरकार ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में गली-मोहल्ले की दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉकडाउन से राहत दी है.
,
MNCs, IT, BPO offices in Gurgaon may have to 'work from home' till July end in view of COVID-19 crisis: Senior H'yana govt official
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2020
मध्य मार्च में जारी हुई थी एडवायजरी
गुरुग्राम मेट्रो​पॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ और हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वीएस कुंडू का कहना है कि गुरुग्राम जिला प्रशासन ने मार्च के मध्य में एक एडवायजरी जारी की थी, जिसमें MNCs, BPOs, IT कंपनियों, कॉरपोरेट्स, इंडस्ट्रीज को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने को कहा गया था. अब ऐसा लगता है कि यह एडवायजरी जुलाई आखिर तक जारी रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्रीज और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में घर से काम संभव नहीं है. लेकिन जिन क्षेत्रों में यह संभव है, वहां इसे लागू रहने देना चाहिए.
तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
तेलंगाना सरकार ने अपने यहां 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं दिल्ली सरकार ने इसे 16 मई तक बढ़ाने की मांग की है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बंगाल, पंजाब और ओडिशा ने भी हॉटस्पॉट्स में लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है.