scorecardresearch

Monsoon Delay : बारिश से महरूम देश के बड़े हिस्से में खरीफ की बुवाई पिछड़ी, दलहन तिलहन और कपास की खेती खराब

कृषि मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया गया है कि पिछले साल इस वक्त तक 588.11 लाख हेक्टेयर के रकबे में खरीफ फसलों की बुवाई हुई थी लेकिन अभी तक सिर्फ 499.87 लाख हेक्टेयर में ही बुवाई हो पाई है.

कृषि मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया गया है कि पिछले साल इस वक्त तक 588.11 लाख हेक्टेयर के रकबे में खरीफ फसलों की बुवाई हुई थी लेकिन अभी तक सिर्फ 499.87 लाख हेक्टेयर में ही बुवाई हो पाई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Monsoon Delay : बारिश से महरूम देश के बड़े हिस्से में खरीफ की बुवाई पिछड़ी, दलहन तिलहन और कपास की खेती खराब

वक्त पर दस्तक देने के बावजूद मानसून की चाल धीमी हो गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश में देरी की वजह से खरीफ फसलों की बुवाई पिछड़ती दिख रही है. सामान्य बारिश होने के बावजूद मूंग, उड़द और कपास की बुवाई के लिए अब बहुत कम वक्त बचा है. कृषि मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल इस वक्त तक 588.11 लाख हेक्टेयर के रकबे में खरीफ फसलों की बुवाई हुई थी लेकिन अभी तक सिर्फ 499.87 लाख हेक्टेयर में ही बुवाई हो पाई है. मूंग, सोयाबीन, धान और कपास समेत लगभग सभी खरीफ फसलों की बुवाई पिछड़ गई है.

पिछले साल की तुलना में कम हो रही है बुवाई

पिछले साल लगभग सभी फसलों की काफी अच्छी बुवाई हुई थी. सोयाबीन की बुवाई 92.36 लाख हेक्टयर में की गई थी लेकिन इस साल अब तक सिर्फ 82.14 लाख हेक्टेयर जमीन में ही बुवाई हो पाई है. मूंग की बुवाई 13.49 लाख हेक्टेयर के रकबे में हुई थी लेकिन अभी तक यह 11.92 लाख हेक्टेयर तक ही पहुंची है. कपास की बुवाई भी पिछड़ गई है.

Advertisment

खरीफ की प्रमुख फसल बाजरा की बुवाई भी कम हुई है. पिछले साल खरीफ सीजन में 25.32 लाख हेक्टेयर जमीन में बाजार बोया गया था लेकिन अभी तक सिर्फ 15.74 लाख हेक्टेयर जमीन में ही बुवाई हो रही है. पिछले साल इस सीजन में 126.13 लाख हेक्टेयर जमीन में तिलहन की बुवाई हुई थी लेकिन अब तक सिर्फ 112.55 लाख हेक्टेयर जमीन में तिलहन की बुवाई हो सकी है. पिछले साल दलहन फसलों की बुवाई 53.35 लाख हेक्टेयर में हुई थी लेकिन इस बार 52.49 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो सकी है. सिर्फ गन्ना अपवाद है. पिछले साल 52.65 लाख हेक्टेयर जमीन में इसकी बुवाई हुई थी लेकिन इस साल यह बढ़ कर 53.56 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है.

Care Ratings Report: पेट्रोल-डीजल ने भड़काई महंगाई की आग; अनाज, दूध और सब्जियों के दाम में तेज इजाफा

औसत से कम बारिश ने खेती खराब की

बारिश की कमी की वजह से किसान अब कम समय में पकने वाली फसल लगा रहे हैं . किसानों को अब भी उम्मीद है कि मानसून की रफ्तार जोर पकड़ेगी और मिट्टी में नमी बढ़ने से वो बुवाई बढ़ा सकेंगे. मौसम विभाग के संशोधित अनुमानों के मुताबिक देश के सभी इलाकों में मानसून की बारिश को 8 जुलाई तक पहुंच जाना था. लेकिन 9 जुलाई तक सिर्फ 229.7 मिमी. बारिश हुई. यह 243.6 मिमी. की सामान्य बारिश से छह फीसदी कम है.

Kharif Crops Deficient Monsoon