scorecardresearch

Monsoon Stocks: इस साल अच्छी बारिश का अनुमान, इन 5 शेयरों को पोर्टफोलियो में करें शामिल, मिल सकता है बेहतर रिटर्न

Best Monsoon Stocks: बेहतर मॉनसून से जहां खेती किसानी को फायदा होगा, वहीं इससे एग्रीकल्चर से जुड़ी कंपनियों को अभी से डिमांड मिलने की उम्मीद है.

Best Monsoon Stocks: बेहतर मॉनसून से जहां खेती किसानी को फायदा होगा, वहीं इससे एग्रीकल्चर से जुड़ी कंपनियों को अभी से डिमांड मिलने की उम्मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks Tips

Monsoon Stocks: बेहतर मॉनसून के अनुमान के साथ ही खेती किसानी से जुड़ी कंपनियों को डिमांड मिलने की उम्मीद है.

Monsoon Stocks 2023: देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर यह है कि इस साल मॉनसून सामान्य रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विभाग का कहना है कि साउथ वेस्ट मॉनसून जून के पहले हफ्ते के अंत तक केरल में दस्तक देगा और अपने तय समय पर पूरे भारत को कवर कर लेनके की उम्मीद है. फिलहाल बेहतर मॉनसून से जहां खेती किसानी को फायदा होगा, वहीं इससे एग्रीकल्चर से जुड़ी कंपनियों को अभी से डिमांड मिलने की उम्मीद है. खेती किसानी बेहतर होने का मतलब है कि रूरल इनकम भी बढ़ेगी. फिलहाल इससे मॉनसून से जुड़ी कंपनियों को फायदा होगा और इसके शेयरों में आगे तेजी का अनुमान है.

क्या है IMD का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार इस साल सामान्य की 96 फीसदी बारिश हो सकती है. इसका लांग टर्म पीरियड एवरेज 96 से 104 फीसदी रह सकता है. आईएमडी के अनुसार LPA +/-4% मार्जिन देखने को मिल सकता है. हालांकि, सामान्य और सामान्य से ज्यादा मॉनसून होने की संभावना 67 फीसदी है. यानी सब ठीक रहा तो सामान्‍य से 100 फीसदी से ज्‍यादा भी बारिश हो सकती है. हालांकि मॉनसून के दौरान अल नीनो की संभावना ज्यादा है. साल 2024 के अंत तक अल नीनो का खतरा बना रह सकता है.

Advertisment

IKIO Lighting IPO: नोएडा बेस्ड कंपनी का शेयर कराएगा कमाई! आईपीओ के साथ क्या है गुड और क्या है रिस्क

सामान्य मॉनसून से इन सेक्टर को फायदा

अगर मॉनूसन सामान्य रहता है तो खेती किसानी की गतिविधियां बढ़ने से बीज, फर्टिलाइजर, कृषि के उपकरण, पंप आदि की मांग तेज होती है. रूरल इनकम बढ़ी तो खरीदने की क्षमता बढ़ती है. इससे एफएमसीजी, टू व्हीलर और कज्यूमर गुड्स की मांग बढ़ती है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार मॉनसून बेहतर रहने से दोपहिया वाहनों, ऑटो, रूरल फाइनेंसिंग, एग्रोकेमिकल और चुनिंदा FMCG कंपनियों को फायदा होगा.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने चुनें 5 शेयर

फिनोलेक्‍स पाइप्‍स (Finolex Pipes)

करंट प्राइस: 171 रुपये
यह शेयर अपने 20 हफ्तों के औसत पर प्‍लेस्‍ड है और इसे डेली स्‍केल पर 100 EMA पर सपोर्ट मिल रहा है. यहां से शेयर में तेजी के लिए मोमेंटम बना दिख रहा है. इस साल शेयर में 11 फीसदी के करीब गिरावट रही है, यहां से इसमें निवेया का अच्‍छा मौका है.

M&M फाइनेंस

करंट प्राइस: 300 रुपये
M&M फाइनेंस के शेयर ने डेली स्‍केल पर पोल एंड फ्लैग पैटर्न बनाया है, जो इसमें पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है. शेयर में इस साल करीब 22 फीसदी तेजी रही है और आगे भी यह जारी रहने की उम्‍मीद है.

TATA कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स

करंट प्राइस: 792 रुपये

TATA कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स के शेयर ने वीकली स्‍केल पर ब्रेकआउट जोन को फिर से रीटेस्‍ट किया है और यहां से हायर लेवल की ओर फ्रेश मूवमेंट दिखा रहा है. यह शेयर की स्‍ट्रेंथ को दिखाता है. शेयर ने इस साल अबतक 3 फीसदी रिटर्न दिया है.

कोरोमंडल इंटरनेशनल

करंट प्राइस: 958 रुपये

कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर को अभी इसके 20 महीने के एवरेज पर सपोर्ट मिल रहा है. डेली स्‍केल पर औसत से कुछ ज्‍यादा कीमत पर ट्रेडिंग के साथ ऊपर की ओर मूव कर रहा है. इस साल शेयर में अबतक 6 फीसदी रिटर्न मिला है.

BATA INDIA

करंट प्राइस: 1577 रुपये

BATA INDIA के शेयर ने लोअर जोन पर एक बेस बनाया है और यहां से यह पिछले 3 महीने से हायर हाई बना रहा है. यह शेयर में पॉजिटिव ट्रेंड दिखाता है. शेयर में इस साल अबतक 5 फीसदी की गिरावट आई है.

(Source: Motilal Oswal)

वेटेज: ब्रोकरेज हाउस ने बास्केट में सभी 5 शेयरों को एक समान 20 फीसदी वेटेज दिया है, क्योंकि हमें लगता है कि मानसून के कारण सभी शेयरों को समान रूप से बेनेफिट मिलना चाहिए.

IT Sector: 1 साल से दबाव में हैं TCS, INFY, Wipro जैसे दिग्‍गज आईटी शेयर; पोर्टफोलियो में किसे रखें, किसे निकालें?

मॉनसून का अर्थव्यवस्था में योगदान

भारत में खेती योग्य 60 फीसदी से ज्यादा जमीन ऐसी है, जहां सिंचाई का ठीक प्रबंध नहीं है. ऐसे में उन क्षेत्रों में किसान खेती के लिए बारिश पर निर्भर रहते हैं. इस सीजन में चावल, मक्का, दाल, कपास और गन्ना जैसी फसलें मॉनसून पर निर्भर हैं. बेहतर मॉनसून से पैदावार बढ़ने के साथ खाने-पीने की चीजों के दाम काबू में रहेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ा है.

(नोट: हमने यहां ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर शेयरों की जानकारी दी है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investment