scorecardresearch

Moody’s on Adani Group: अडानी ग्रुप को लगा झटका, मूडीज ने 4 कंपनियों का क्रेडिट आउटलुक किया निगेटिव, बताई ये बड़ी वजह

Moody’s on Adani Group: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मार्केट वैल्यूएशन में भारी गिरावट के बाद अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट को घटाकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है.

Moody’s on Adani Group: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मार्केट वैल्यूएशन में भारी गिरावट के बाद अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट को घटाकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Moody’s on Adani Group: अडानी ग्रुप को लगा झटका, मूडीज ने 4 कंपनियों का क्रेडिट आउटलुक किया निगेटिव, बताई ये बड़ी वजह

Moody’s on Adani Group: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है.

Moody’s on Adani Group: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयर मूल्य में उठा-पठक जारी है. इस बीच मूडीज (Moody's) इन्वेस्टर्स सर्विस ने मार्केट वैल्यूएशन में भारी गिरावट के बाद अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट को घटाकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है. मूडीज ने शुक्रवार को जारी किए एक बयान में इस बात की जानकारी दी.

इन चार कंपनियों का क्रेडिट आउटलुक निगेटिव 

मूडीज ने शुक्रवार को बयान में कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited), अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप (Adani Green Energy Restricted Group), अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड(Adani Transmission Step-One Limited) और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (Adani Electricity Mumbai Limited) के क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव कर दिया है.

Advertisment

Adani Stocks: अब MSCI ने बढ़ाई अडानी ग्रुप की मुसीबत, 10% तक टूटे स्‍टॉक, इन 4 शेयरों में घटेगा वेटेज!

ये कंपनियां अभी भी स्टेबल 

मूडीज ने कहा कि अडानी समूह की चार कंपनियां अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone), अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल(Adani International Container Terminal), अडानी  ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप (Adani Green Energy Restricted Group) और अडानी ट्रांसमिशन रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 (Adani Transmission Restricted Group 1) का आउटलुक अभी भी स्टेबल है.

Gold ETF: गोल्‍ड ईटीएफ के जरिए सोने में निवेश का ‘गोल्‍डेन टाइम’, 5000 रुपये से कर सकते हैं शुरूआत

मूडीज का क्या है कहना? 

क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से नेगेटिव करने की वजह बताते हुए मूडीज ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है. गौरतलब मॉर्गन स्‍टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) के एक कदम के चलते अडानी गुप शेयरों में फिर गिरावट देखने को मिल रही है. MSCI ने अडानी ग्रुप शेयरों को इंडेक्‍स में बरकरार तो रखा है, लेकिन अपने कैलकुलेशन में 4 शेयरों में फ्री फ्लोट की संख्‍या घटा दी है.

Adani Group Gautam Adani Moodys