/financial-express-hindi/media/post_banners/hvzR67cZZi1oEf2pCB3g.jpg)
Tech Stocks: बीते 6 महीनों में निफ्टी आईटी इंडेक्स में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है. (pixabay)
IT Sector Stocks Rating & Target Price: साल 2023 के शुरूआती महीनों में दबाव के बाद अब आईटी सेक्टर में रिकवरी दिखने लगी है. बीते 6 महीनों में निफ्टी आईटी इंडेक्स में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि कुछ आईटी कंपनियां मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन में सुधार और दोहरे अंक की ईपीएस ग्रोथ दिखा सकती हैं. ब्रोकरेज हाउस ने बड़े पैमाने पर अनुकूल रेटिंग बनाए रखते हुए टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक सहित अधिकांश आईटी दिग्गजों के लिए अपने टारगेट प्राइस को रिवाइज किया है.
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि मैक्रो रिस्क अब कम हो रहे हैं या स्थिर हुए हैं, CY24 में BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा) खर्च में प्रत्याशित रीबाउंड, महत्वपूर्ण डील हासिल करने के एलान और FY24 की दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक के चलते सेक्टर में रिकवरी देखने को मिलेगी.
F25e में मार्जिन में होगा सुधार?
मॉर्गन स्टैनले का मानना है कि FY25e में मार्जिन में अधिक टेलविंड हैं (गिरती हुई नौकरी छोड़ने की दर, सब-ऑप्टिमल यूटिलाइजेशन रेट्स, इंम्प्लॉई पिरामिड में सुधार की गुंजाइश और ऑपरेटिंग लीवरेज). लार्ज कैप के भीतर, हम HCL और TCS के लिए सुधार की सबसे बड़ी गुंजाइश के लिए कर्मचारी + सबकॉन लागत को रेवेन्यू के फीसदी के रूप में देखते हैं. रिलेटिव वैल्युएशन की बात करें तो यह सेंसेक्स और एक्सेंचर जैसे ग्लोबल पियर्स के मुकाबले पहले की तरह फेवरेबल नहीं है. ईपीएस अनुमानों को अभी भी कुछ डाउनसाइड रिस्क का सामना करना पड़ सकता है (रेवेन्यू में अपसाइड रिस्क लेकिन मार्जिन में गिरावट).
SME IPO: साल 2013 में 65% एसएमई आईपीओ रहे सुपरहिट, 12 ने लिस्टिंग पर ही दिए 100% से ज्यादा रिटर्न
किन शेयरों पर भरोसा
ब्रोकरेज को लार्ज कैप के भीतर, HCL (लचीले मार्जिन प्रोफाइल के साथ F24e में मिड-सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ), इसके बाद LTIM (ग्रोथ और मार्जिन दोनों मामले में 2H में चौंकाने की गुंजाइश) और इंफोसिस (F25 आउटलुक का समर्थन करने के लिए हेल्दी ऑर्डर बुक) पसंद है. हम वैल्युएशन के कारण TCS और Mphasis पर अपना इक्वलवेट बनाए रखते हैं. जबकि ब्रोकरेज ने Tech M को अंडरवेट में डाउनग्रेड किया है, क्योंकि EPS के लिए नकारात्मक जोखिम दिख रहा है. लचीले मार्जिन और रेवेन्यू ग्रोथ की कम उम्मीदों के कारण ईपीएस अपग्रेड के कारण ब्रोकरेज ने साइंट को ओवरवेट में अपग्रेड किया है. जबकि Tata Elxsi, LTIMindtree और Wipro पर अंडरवेट बनाए रखा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि वर्तमान P/E वैल्युएशन (5 साल के औसत के करीब) कायम रहेगा, जिसके कारण a) F25 में डबल डिजिट की EPS ग्रोथ b) घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) दोनों द्वारा अंडर ओनरशिप (हालांकि ओनरशिप बढ़ रही है) रहेगी.
किस शेयर के लिए कितना टारगेट
HCL Tech
प्राइस टारगेट: 1200 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये
Infosys
प्राइस टारगेट: 1440 रुपये से बढ़ाकर 1640 रुपये
Wipro Ltd.
प्राइस टारगेट: 352 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये
Tech Mahindra
प्राइस टारगेट: 1060 रुपये से बढ़ाकर 1210 रुपये
Tata Elxsi
प्राइस टारगेट: 5700 रुपये से बढ़ाकर 6400 रुपये
LTIMindtree
प्राइस टारगेट: 5450 रुपये से बढ़ाकर 6150 रुपये
L&T Technology Services
प्राइस टारगेट: 3200 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये
MphasiS Limited
प्राइस टारगेट: 2400 रुपये से बढ़ाकर 2700 रुपये
Cyient Ltd (CYIE.NS) From To
प्राइस टारगेट: 1550 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये
Tata Consultancy Services
प्राइस टारगेट: 3305 रुपये से बढ़ाकर 3730 रुपये
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)