scorecardresearch

Expensive Stock: लिस्टिंग के बाद इस शेयर ने दिया 7955 गुना रिटर्न, कभी 1 लाख रु के करीब पहुंच गया था भाव

MRF most expensive stock: शेयर बाजार ऐसी जगह है, जहां सही निवेश पर हाथ लग जाए तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

MRF most expensive stock: शेयर बाजार ऐसी जगह है, जहां सही निवेश पर हाथ लग जाए तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Expensive Stock: लिस्टिंग के बाद इस शेयर ने दिया 7955 गुना रिटर्न, कभी 1 लाख रु के करीब पहुंच गया था भाव

MRF का मुनाफा जून तिमाही में घटकर 124 करोड़ रुपये रहा है. (reuters)

MRF Stock Price: शेयर बाजार ऐसी जगह है, जहां सही निवेश पर हाथ लग जाए तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. बाजार में एक शेयर ऐसा है, जिसने लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को 795355 फीसदी या करीब 7955 गुना रिटर्न दिया है. ये शेयर है मद्रास रबड़ फैक्ट्री (MRF). वैसे तो बहुत से ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने लंबे समय में कई गुना रिटर्न दिए हैं. लेकिन MRF का रिटर्न चौंकाने वाला है. आज कंपनी ने जून तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी को 3 महीने में 124 करोड़ का मुनाफा हुआ है.

शेयर के लिए 29 साल का सफर

MRF की शुरूआत एक तरह से 1946 में हुई थी. लेकिन कंपनी का शेयर अप्रैल 1993 में बाजार में लिस्ट हुआ था. तब शेयर का भाव 11 रुपये था. आज MRF का स्टॉक 87500 रुपये पर है और कीमत के मामले में यह सबसे महंगा है. सन 1962 में एमआरएफ ने टायर बनाना शुरू किया. सन 1964 में एमआरएफ टायर का अमेरिका को एक्सपोर्ट शुरू किया. इसके बाद सन 1973 में देश का पहला रेडियल टायर पेश किया. आज एमआरएफ का मार्केट कैप 37000 करोड़ से ज्यादा है. शेयर में 1 महीने में 15 फीसदी और बीते 6 महीने में 26 फीसदी तेजी आई है. शेयर कोविड 19 के पहले 90 हजार का भी लेवल पार कर चुका है. तब इसका भाव 98,599.95 रुपये तक चला गया था.

जून तिमाही में मुनाफा 124 करोड़

Advertisment

MRF का मुनाफा जून तिमाही में घटकर 124 करोड़ रुपये रहा है. इसमें सालाना आधार पर 25 फीसदी गिरावट आई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 165.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की इनकम बढ़कर 5,695.93 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की समान तिमाही में 4,183.96 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 5,566.63 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,054.24 करोड़ रुपये था. कंपनी बोर्ड ने निजी नियोजन आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है.

Mrf Stock Market Investment